Video Game Side Effect: बच्चों को मानसिक रूप से बीमार कर रहे हैं वीडियो गेम्स
By Mahima Sharan13, Jul 2023 01:22 PMjagranjosh.com
वायरल न्यूज़
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक न्यूज तेजी से वायरल हो रही है जहां एक बच्चे को अचानक फायर-फायर चिल्लाते हुए दिखाया गया है यह असर हद से ज्यादा वीडियो गेम्स खेलने के कारण हुआ है
खराब मानसिक स्थिति
दरअसल बच्चा पूरे दिन वीडियो गेम खेलता रहता था जिसके बाद उसकी मानसिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है वह अकेले बैठे हुए भी वीडियो गेम्स के कुठ बोल जैसे फायर-फायर और शूट चिल्लाता रहता है।
क्यों हुआ ये हाल
कई बार बच्चे घंटो तक वीडियो गेम्स खेलते रहते हैं जिसका सीधा असर उनके मस्तिष्क पर पड़ता है और काम करने की क्षमता और एकाग्रता बिगड़ने लगती है
असर
जब वीडियो गेम्स का असर बच्चों के दिमाग पर पड़ता हैं तो उनके सिर में दर्द, बेचैनी भारीपन जैसी शिकायत करते हैं साथ ही स्कूल के काम में ढिलाई भी बरतने है ऐसे में माता-पिता को संभालने की जरूरत है।
शरीर कमजोर
छोटी उम्र से वीडियो गेम की लत लग जाने के कारण बच्चे अपने खाने पीने पर ज्यादा ध्यान नहीं देती है जिसके कारण वे कुपोषण के शिकार होने लगते है और शरीर जल्दी बीमार होने लगता है।
शारीरिक विकास
वीडियो गेम्स की लत बच्चों के मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास में भी बाधा बनती है उर्म के हिसाब से बच्चों का ग्रोथ रूक जाता है जिसके कारण बच्चों का शरीर समय पर विकास की ओर नहीं जा पाता।
चिड़चिड़ा पन
माता पिता को अपने बच्चों के अंदर-अंदर छोटी-छोटी बदलावों को समझना जरूरी है अगर बच्चा पूरे दिन चिड़चिड़ा व्यवहार रखता है या अपने दोस्तों या परिवार वालों से दूरी बन रहा है तो यह आदत उसको मानसिक तौर पर बीमार करने के लिए काफी हैं।
CUET UG 2023 : सीयूईटी की फाइनल आंसर की हुई जारी, यहां करें चेक