एक्सट्रोवर्ट लोगों की 8 आदतें, जो आपके आ सकेंगी काम


By Priyanka Pal23, Mar 2024 07:28 PMjagranjosh.com

एक्सट्रोवर्ट

हर व्यक्ति से आप कुछ न कुछ सीख सकते हैं। तो वहीं जो लोग इंट्रोवर्ट होते हैं वे एक्सट्रोवर्ट लोगों से कुछ आदतें सीख सकते हैं, यह वह आदतें जो उन्हें सबसे अलग बनाती हैं।

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिन्हें आप अपनाकर इंट्रोवर्ट से एक्सट्रोवर्ट बन सकते हैं।

मेल – मिलाप

इंट्रोवर्ट लोग अपने में ही रहना पसंद करते हैं। उन्हें दूसरों से ज्यादा मेल – मिलाप करना पसंद नहीं होता। वहीं, एक्सट्रोवर्ट लोग सोशल एक्टिविटीज में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।

ग्रुप सर्कल

अगर आप भी एक्ट्रोवर्ट हैं तो आप भी लोगों के साथ घुलना शुरू करें। अपने ग्रुप सर्कल को बढ़ाने की कोशिश करें। हमेशा एक कदम आगे बढ़ाकर एक्ट्रोवर्ट बनें।

कंपेयर न करें।

हमेशा खुद को दूसरों से कंपेयर न करें। खुद के लिए और सही बात के लिए स्टैंड लेना सीखें। हमेशा कोशिश करें कि आप दूसरों को खुश नहीं बल्कि अपने आप के लिए जीने का तरीका सीखें।

बात करें

जितना हो सके उतना लोगों से बात करने की आदत डालें। बातचीत करने से कम्यूनिकेशन स्किल ठीक होती है इसी के साथ आपके मन की झिझक भी खत्म हो जाती है।

प्रॉब्लम

इंट्रोवर्ट लोगों की सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है कि वो खुद की क्षमताओं पर शक करते हैं। इसलिए पहले तो खुद के बिना शर्त स्वीकार करें। तभी आप एक्सट्रोवर्ट बन पाएंगे।

बात रखना सीखें

लोगों के बीच अपना पक्ष रखना सीखें। अगर आपको कहीं अपनी बात कहनी है तो उसको लेकर इतना सोचे नहीं, लोगों को उसके बारे में खुलकर बताएं।

अकेले न रहें

ज्यादा अकेले रहने की आदत को कम करें। हमेशा कोशिश करें कि आप लोगों के बीच घिरे रहें। जिससे आपकी झिझक खुल सके।

ऐसी ही सॉफ्ट स्किल, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Common Signs Of A Good Person According To Psychology