इन आदतों वाले बच्चों को मुश्किल से मिलती है कामयाबी
By Mahima Sharan06, Feb 2024 05:42 PMjagranjosh.com
असफल बच्चों की पहचान
यहां कुछ ऐसी दैनिक आदतों के बारे में बताया गया है जो एक छात्र को कभी भी कामयाब नहीं होने देती। अगर आपके अंदर भी इनमे से कोई आदत है तो आज ही सुधार करना शुरू कर दें वर्ना बाद में बहुत पछताना पड़ सकता है।
बिना प्लानिंग किए पढ़ना
छात्र जीवन में प्लानिंग का बहुत बड़ा रोल होता है, लेकिन जो छात्र बिना किसी प्लानिंग के पढ़ाई करते हैं उन्हे जीवन में हमेशा हार का सामना करना पड़ता है। इसलिए सफलता पाने के लिए प्लानिंग करना बेहद ही जरूरी होता है।
किसी भी कार्य को लास्ट मिनट में शुरू करना
आपने अक्सर सुना होगा कि जल्दबाजी का काम हमेशा उल्टा हो जाता है। वहीं ज्यादातर कमजोर छात्र परीक्षा की तैयारी हो या कोई असाइनमेंट इन सभी कार्य को लास्ट मिनट में करते हैं जिसके कारण बाद में उन्हें पछताना पड़ता है।
टालमटोल करना
काम को टालमटोल करने वाले छात्र कभी भी जीवन में सफलता नहीं पा सकते। क्योंकि समय बहुत ही बलवान है और यह किसी के लिए भी नहीं रुकता। इसलिए उचित समय पर अपने कार्यों को पूरा करना बेहद ही जरूरी होता है।
घंटों पढ़ाई में बिताते हैं, लेकिन कुछ हासिल नहीं कर पाते
घंटों तक पढ़ने से कुछ नहीं होता। फर्क इस बात से पड़ता है कि जो आप पढ़ रहे हैं उसे कितनी जल्दी समझते है। वहीं कमजोर छात्र यही पर चुक जाते है। वे एक ही चेप्टर पर घंटों बिता देते हैं, लेकिन रिजल्ट कुछ भी नहीं मिलता।
सोशल मीडिया और सेल फोन से डिस्ट्रिक्ट होना
एक असफल छात्र की सबसे बड़ी पहचान होती है सोशल मीडिया और सेल फोन का अधिक इस्तेमाल करना। यह एंटरटेनमेंट का बेस्ट साधन हो सकता है, लेकिन वास्तव में यह पढ़ने वाले बच्चों का ध्यान भटकाने का काम करती है।
टीचर या किसी बड़े से मदद न लेना
कई बार ऐसा होता है कि क्लास में जो कुछ टॉपिक्स समझ नहीं आती है और कुछ बच्चे उसे दोबारा पूछने में हिचकिचाते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि अगर वे फिर से पूछेंगे तो सब लोग उन्हें मूर्ख समझेंगे, लेकिन उनकी यह सोच ही उन्हे मुर्ख बनाती है।
समझने की जगह चीजों को रटना
असफल छात्र ज्यादातर किसी भी कॉन्सेप्ट को समझने की जगह उसे रटने की कोशिश करते हैं। जिसका नतीजा यह निकलता है कि वे परीक्षा के दौरान उन चीजों को भूल जाते हैं। इसलिए किसी भी टॉपिक को रटे न बल्कि समझने का प्रयास करें।
टीवी के सामने पढ़ाई करना
जो छात्र टीवी खोलकर पढ़ाई करते हैं, वे जीवन में कभी सफलता नहीं पाते। क्योंकि हमारा दिमाग इस वक्त पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाता। इस तरह से पढ़ाई कर के आप केवल अपना समय बर्बाद करते हैं।