ईर्ष्या करने वालों में दिखते हैं ये 5 संकेत, ऐसे करें पहचान
By Mahima Sharan09, May 2024 06:51 PMjagranjosh.com
ईर्ष्यालु लोगों की पहचान
दिन भर आपके साथ रहने वाला कौन सा व्यक्ति आपके प्रति सच्ची वफादारी रखता है और कौन आपसे ईर्ष्या करता है। यह जानना बहुत कठिन बात है, लेकिन कुछ संकेतों की मदद से आप ईर्ष्यालु लोगों की पहचान आसानी से कर सकते हैं।
दूसरों के सामने अपमानित करना
जो व्यक्ति किसी दूसरे से ईर्ष्या करता है उसका लक्ष्य उसे हर पल नीचा दिखाना और खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करना होता है। ईर्ष्यालु व्यक्ति की नजर हर पल उस व्यक्ति की गतिविधियों पर रहती है, जिसमें वह कमियां ढूंढता रहता है।
हर पल की नकल
जब कुछ लोग किसी इंसान के जैसा बनना चाहते हैं तो खुद को उससे बेहतर साबित करने के अलावा उसका मजाक उड़ाना शुरू कर देते हैं। वे उसके उठने-बैठने से लेकर उसके खान-पान और पहनावे तक को फॉलो करते हैं, ताकि वे भी उसके जैसा बन सकें।
अपनी तुलना दूसरों से करना
जिन लोगों का व्यवहार ईर्ष्या करने वाला होता है, वे हर पल अपनी तुलना दूसरों से करते रहते हैं। अगर आपका कोई दोस्त हर वक्त अपनी तुलना करता है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। ऐसे व्यक्ति खुद को दूसरों से बेहतर बनाने की कोशिश करने लगते हैं।
दोष निकालना
ऐसे लोग हर पल दूसरों में कमियां ढूंढने की कोशिश करते हैं। वे खुद को बेहतर और सामने वाले को गलत साबित करना चाहते हैं। वे दूसरे लोगों की कमियों को भी अपनी खूबियों में गिनने की कोशिश करते हैं।
प्रशंसा से कतराते हैं
जब हर कोई आपकी तारीफ करता है और आपके काम की सराहना करता है तो ऐसे लोग बेहद निराश हो जाते हैं। वे न केवल आपको ख़राब प्रचार देते हैं बल्कि किसी भी तरह की सराहना दिखाने से भी हिचकते हैं। इससे रिश्तों में गलतफहमियां बढ़ने लगती हैं।
इन टिप्स की मदद से आप ईर्ष्यालु लोगों की पहचान कर सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
B, K, P, R, H .... से शुरू होता है नाम, पहचानें असली पर्सनैलिटी