कंट्रोलर टाइप के टॉक्सिक लोगों में होती हैं ये आदतें, बनाएं दूरी
By Mahima Sharan07, Oct 2024 01:08 PMjagranjosh.com
टॉक्सिक लोगों की आदतें
कुछ लोगों की बुरी आदत होती है हर किसी के बातों में टांग अड़ाने की और पूरे वातावरण को निगेटिव बनाने की। ऐसे लोग हर किसी को अपने कंट्रोल में करना चाहते हैं, लेकिन समझदारी इसी में कि आप समय रहते ऐसे लोगों से दूरी बना लें। आइए जानते हैं कैसे करें टॉक्सिक लोगों की पहचान।
नेगेटिव बातें
ऐसे लोगों का दिमाग नकारात्मकता से घिरा होता है। ये लोग हमेशा आपके बारे में गलत और नेगेटिव बातें बोलते हैं। इन्हें दूसरों को नीचा दिखाने में बड़ा अच्छा लगता है।
मक्कार प्रवृत्ति
इन लोगों का एक ही मकसद होता है 'अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता', अपना काम निकलवाने के लिए ये किसी भी हद तक जाते हैं और एक बार काम हो जाने के बाद दूसरों को दूध से मक्खी की तरह निकाल देते हैं।
स्वार्थ भावना
इन लोगों में इतनी स्वार्थ की भावना होती है, कि वे अपने फायदे के लिए किसी का भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन्हें किसी के जज्बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।
दूसरों पर काबू पाना
ये लोग अपना दबदबा बनाने के लिए दूसरों की जिंदगी में घुसना शुरू कर देते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं ये लोग दूसरों के फैसलों में अपनी राय रखते हैं। उनके सामने किसी की भी कोई मूल्य नहीं होता।
गलतियां न स्वीकार करना
ले लोग कभी भी अपनी गलती स्वीकार नहीं करते। इसके वजाए ये अपनी गलतियों का जिम्मा दूसरों पर लगा देते हैं। दुसरे शब्दों में कहे तो ये लोग किसी पर दोष लगाने से पहले एक बार भी नहीं सोचते।
सम्मान न देना
ये लोग अपने सामने किसी को भी अहमियत नहीं देते, न तो ये किसी का सम्मान करते हैं। ये लोग हमेशा दूसरों की भावनाओं का मजाक उड़ाते हैं या उन्हें ठेस पहुंचाते हैं और हैरानी की बात तो यह है कि ऐसा करने पर उन्हें कभी भी बुरा महसूस नहीं होता।
अगर आपके आस-पास भी कोई ऐसा व्यक्ति है, तो समय रहते उनसे दूरी बना लें। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ