चिकनी चुपड़ी बाते करने वाले लोगों की 8 आदतें


By Priyanka Pal30, Mar 2024 06:20 AMjagranjosh.com

फेक लोग

क्या कभी किसी ने आपकी तारीफ की है, लेकिन किसी तरह आपको ऐसा महसूस हुआ कि वे वास्तविक नहीं थी, और इससे आपको थोड़ा असहज भी महसूस हुआ? आगे जानिए ऐसे फेक लोगों को आप अपने बीच कैसे पहचान सकते हैं।

नकली तारीफ

जब आपकी कोई नकली तारीफ करती है, तो हमेशा याद रखें कि वे दयालु शब्द जो बहुत अच्छे इरादे वाले लगते हैं, वास्तव में होते नहीं।

जरूरत से ज्यादा तारीफ

जो लोग आपकी जरूरत से ज्यादा तारीफ करते हैं। उनके ज्यादा देर तक कहते रहने से आपको अजीब महसूस होने लग जाए। वही लोग फेक कहलाते हैं।

व्यवहार

ऐसे लोग जो दूसरों की संगति में आकर जल्दी बदल जाते हैं। जो लोग बाकियों के सामने आपसे खुश होकर बातें करते हैं। लेकिन अकेले होने पर आपको हेलो भी नहीं करते।

रुचि न लेना

वे आपके उत्तरों में कोई वास्तविक रुचि न रखते हुए व्यक्तिगत प्रश्न पूछते हैं, अक्सर विचलित या असमंजस में दिखाई देते हैं।

उल्टी सीधी तारीफ

यह नकली लोग कुछ चेतावनी के रूप में बाते करते हैं। लेकिन जब इनका सामना होता है तो ये बहुत ही दोस्ताना व्यवहार करते हैं।

गपशप करना

इन्हें दूसरे लोगों की पीठ पीछे बुराई करने की आदत होती है। लेकिन जब इनका सामना होता है तो ये बहुत ही दोस्ताना व्यवहार करते हैं।

चिंता के रूप में छिपी नकारात्मकता

चिकनी - चुपड़ी बातें करने वाले लोग दिखावा ज्यादा करते हैं। हमेशा दीसरों के सामने प्रिटेंड करने की कोशिश करना जैसे उन्हें आपकी बड़ी चिंता है। जबकि वह रिएल लाइफ में इससे अलग होते हैं।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

तेज दिमाग महिलाओं में होती हैं ये 8 खूबियां