ये 10 संकेत बताते हैं कि पढ़ाई से भटक रहा है छात्रों का मनन


By Mahima Sharan05, Dec 2023 03:10 PMjagranjosh.com

गिरते हुए ग्रेड

बच्चों के ग्रेड में अचानक से गिरावट स्पष्ट रूप से यह दर्शाता है कि बच्चों का मन पढ़ाई से भटक रहा है। वे पढ़ाई से ज्यादा अन्य चीजों पर अपना ध्यान लगा रहे हैं।

असाइनमेंट पूरा न करना

अगर बच्चा लगातार एसाइमेट से भागता है या बार-बार प्रेशर देने के बावजूद वे अपना कार्य नहीं कर रहे तो समझ जाना चाहिए कि उनका मन पढ़ाई में नहीं है।

नई चीजों को सीखने से भागना

अगर बच्चे के किसी नए कॉन्सेप्ट को सीखने में समस्या आ रही है या इस बार को दर्शाता है कि वे मन लगाकर पढ़ना नहीं चाहते।

स्कूल के कार्यों को न करना

स्कूल कार्य को लगातार अनदेखा करना यह बात का सबूत है कि बच्चा किसी स्ट्रेस में और उनको एक अच्छे मोटिवेशन कि आवश्यकता है।

एक्टिविटी में हिस्सा न लेने

कोई भी एक्टिविटी बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। ऐसे में बच्चों का इन एक्टिविटीज में हिस्सा न लेना वाकई चिंता का विषय है।

सोने की दिनचर्या में बदलाव

बच्चों के सोने की आदत में लगातार बदलाव जैसे कि ज्यादा या कम सोना दिखाता है कि बच्चे एंजाइटी और डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं।

स्ट्रेस और एंजाइटी

बच्चों में लगातार विकसित हो रहे स्ट्रेस और एंजाइटी की समस्या उन्हें पढ़ाई से दूर करती जा रही है।

समाज से दूरी बनाना

समाज से दूरी बनाना या अकेले में रहना यह बताता है कि बच्चा सभी से दूर हो रहा है और उनका पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लग रहा है।

खराब फिजिकल हेल्थ

जब बच्चा किसी चीज के प्रेशर में होता है तो न सिर्फ समाज और पढ़ाई से दूर भागते है बल्कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति भी बहुत लापरवाह होते हैं। 

स्टूडेंंट इन 7 तरीकों से डालें पढ़ने की आदत