कमजोर बच्चों में होती हैं ये 10 आदतें, ऐसे करें सुधार
By Mahima Sharan08, Sep 2023 04:34 PMjagranjosh.com
कमजोर और तेज बच्चे
हमने कई बार सुना होगा की यह बच्चा पढ़ने में बहुत तेज है और यह कमजोर है, लेकिन बता दें कि कोई भी बच्चा जन्म में तेज या कमजोर नहीं होता सब मेहनत की बात होती है।
पढ़ने का तरीका
कुछ बच्चों की लर्निंग पावर तेज होती है और वे मेहनती भी होती है इसलिए वे अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं, वहीं कुछ बच्चों का ध्यान पढ़ाई में बिल्कुल भी नहीं लगता है और वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।
कमजोर पढ़ने का कौशल
कमजोर छात्र अपनी कक्षा का पाठ ठीक से नहीं पढ़ पाते हैं। साथ ही वे शब्दों और वाक्यों को बनाने में असमर्थ होते हैं।
खराब लेखन कौशल
कमजोर छात्रों को लिखने में समस्या आती है साथ ही उसकी लिखावट बहुत खराब होती है। हो सकता है कि वह ब्लैक बोर्ड से ठीक से और सही ढंग से नकल नहीं कर पाते हो।
खराब आत्मसम्मान
कमजोर बच्चों में कॉन्फिडेंस लेवल बहुत कम होता है। ज्यादातर ये बच्चे अपना होमवर्क भी नहीं पूरा करते हैं जिससे उन्हें बार-बार डांट पड़ती है फिर उनका आत्मसम्मान कम होता है।
नोटबुक
कमजोर विद्यार्थी अपनी नोटबुक का रखरखाव ठीक से नहीं करते। उनकी किताब फटी रहती हैं साथ ही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है कॉपी अधूरी रखना जिससे परीक्षा के वक्त परेशानी होती है।
पुस्तकें
जब हम कमजोर विद्यार्थी की पाठ्यपुस्तकों का अवलोकन करते हैं; हमें सभी समस्याएं वैसी ही मिलती हैं जैसी हमें नोटबुक में मिलती हैं। कमजोर विद्यार्थी नियमित रूप से कक्षा में पुस्तकें लाने में आनाकानी करते हैं।
ख़राब शारीरिक मुद्रा
कमजोर शिक्षार्थी शिक्षक से नज़रें मिलाने से बचते हैं। उनकी शारीरिक गतिविधियों से उनका कम आत्मविश्वास साफ झलकता है।
शिक्षक के साथ बातचीत से बचते हैं
कमजोर बच्चे शिक्षक के साथ बातचीत से बचते हैं। आम तौर पर कमजोर विद्यार्थी कक्षा में प्रश्न नहीं उठाते हैं और उचित उत्तर देने से तब तक बचते हैं जब तक कि शिक्षक उन्हें इसके लिए फटकारते नहीं है।