स्मार्ट वर्क के लिए काम आएंगे ये टिप्स
By Priyanka Pal
2023-03-02, 12:14 IST
jagranjosh.com
स्मार्ड वर्क
आज की तेजी से भागती दुनिया में केवल कड़ी मेहनत पर्याप्त नहीं है और स्मार्ट काम करना ऑप्शन नहीं बल्कि जरूरत है।
स्मार्ट वर्क वाला फंडा
स्मार्ट वर्क से कम समय में अधिक परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं, प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं, तनाव कम कर अधिक लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।
लक्ष्य निर्धारित करें
स्मार्ट वर्क करनेवाले लोग ऐसे लभ्य निर्धारित करते हैं जो पूरे हो सकते हैं यह आपकी क्षमताओं और संसाधनों के अनुरूप होते हैं।
एक समय पर एक ही कार्य में रहे ध्यान
एक बार में बहुत से काम करना रोचक हो सकता है लेकिन यह कोई भी काम करने का बढ़िया तरीका नहीं है।
प्लानिंग करना सीखें
अगले दिन के सभी जरूरी कामों को नोट करने के लिए हर दिन के अंत में समय निकालें इससे आप अपने दिन की शुरूआत फोकस से कर पाएंगे।
टाइम मैनेज करना सीखें
ऐसे कई उपकरण मौजूद हैं जो आपके समय को बेहतर ढ़ंग से मैनेज करने में आपकी सहायता कर सकते हैॆ जैसे - प्रौजेक्ट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर आदि।
ना कहना सीखें
दूसरो द्वारा किए गए हर अनुरोध के लिए हां कहना ओवरलोड और बर्नआउट का कारण बन सकता है स्मार्ट वर्कर अपनी सीमाएं समझते हैं।
सीखते रहें और सुधार करते रहें
स्मार्ट वर्कर अपने कौशल को सीखने और सुधार करने के लिए किताबें पढ़ते हैं, सेमिनार में भाग लेने के लिए समय निकाल लेते हैं।
UGC NET Phase 3 Admit Card 2023 : ऐसेे करें डाउनलोड
Read More