कैसे पाएं करियर में लंबे गैप के बाद जॉब
By Priyanka Pal
2023-02-28, 18:00 IST
jagranjosh.com
ऐसे करें सिचुएशन को हैंडल -
अगर आपने जॉब से ब्रेक लिया है और अब अपने काम पर वापस लौटना चाहते हो, तो कुछ परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं ऐसे में ये टिप्स आएंगी काम।
सोर्स का इस्तेमाल -
अपने पुराने सोर्स के जरिए आप आसानी से अपनी नौकरी ढूंढ़ सकते हैं।
रिज्यूमे -
लंबे समय के बाद वापसी करने के लिए आपको अपने CV में कम से कम लिखना चाहिए, अपने अचीवमेंट को ज्यादा हाईलाइट करें।
सही बताएं -
आप अपने ब्रेक लेने का कारण इंटरव्यू के समय सही बताते हैं तो ज्यादा दिक्कत नहीं आती चाहे कारण जो भी रहे हो।
खुद को तैयार रखें -
अपने काम पर एक लंबे समय का ब्रेक लेने के बाद खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रखें।
इंटरव्यू की तैयारी
खुद को इंटरव्यू के दौरान ऐसे प्रजेंट करें की आप नौकरी करना चाहते हैं थोड़ी उत्साह को बरकरार रखें।
पढ़ाई करें -
जिस भी फील्ड में आपका करियर है उससे जुड़ी सभी चीज़ों के बारे में जानकारी रखें ऐसा करने से आपको चुनौतियों का सामना कम पड़ सकता है।
परेशान ना रहें
कभी भी खुद नर्वस महसूस ना करें हमेशा खुलकर बात करें इससे आपके जॉब पाने के चांसिस बढ़ जाते हैं।
बीकॉम के बाद फ्रेशर्स के लिए बेस्ट जॉब्स और पैकेज
Read More