SIP vs PPF: निवेश का बेस्ट ऑप्शन जो आपको बना सकता है अमीर
By Priyanka Pal18, Nov 2024 11:52 AMjagranjosh.com
अगर आप SIP और PPF के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं, या इन दोनों में से किसी एक ऑप्शन के साथ निवेश करने का सोच रहे हैं। कौन सा ऑप्शन आपको मालामाल बना सकता है आज इस वेब स्टोरी में जानिए -
PPF एक सरकारी योजना
निवेश के लिए SIP और PPF दोनों बेस्ट ऑप्शन हैं। PPF एक सरकारी योजना है जिसमें लंबे समय के लिए निवेश कर सकते हैं।
करोड़पति
क्या आप जानते हैं SIP में कम समय में करोड़पति बन सकते हैं जबकि PPF में यह प्रोसिस लंबा समय खिंच लेता है।
हर महीने निवेश
अगर आप PPF में हर महीने 12,500 का निवेश करेंगे तो 15 साल में 40,68,209 मिलेंगे। करोड़पति बनने के लिए PPF में 25 साल का निवेश करना होगा।
5 साल के लिए बढ़ाएं
मैच्योरिटी के बाद PPF को 5 से 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। जबकि SIP शेयर बाजार से जुड़ी योजना है जो औसतन 12 प्रतिशत का रिटर्न देती है।
मैच्योरिटी पीरियड
PPF का लॉक इन पीरियड और मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है।
टैक्स बेनिफिट
PPF में 7.1 प्रतिशत का गारंटी रिटर्न मिलता है। PPF में धारा 80 C के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है।
मासिक निवेश
अगर SIP में 12,500 का मासिक निवेश 19 साल तक करेंगे, तो आपको 1,09,41,568 रुपये मिलेंगे।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Swara Bhaskar’s Impressive Educational Qualifications