Skill India Mission: भारतीय युवाओं के लिए 15 देशों ने खोले दरवाजे
By Priyanka Pal01, Mar 2024 02:23 PMjagranjosh.com
स्किल इंडिया मिशन
बीते कई सालों में स्किल इंडिया इंटरनेशनल मिशन के तहत 15 देशों ने भारतीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने का काम किया है। भारत में ट्रेनिंग के बाद विदेश में 26 हजार युवाओं को रोजगार दिया गया है।
रोजगार के अवसर
स्किल इंडिया मिशन के तहत हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान हुए हैं। हेल्थ, टूरिज्म और मैनेजमेंट जैसे कई प्रोग्रामों को सीखकर कई युवाओं ने अपना सपना साकार किया है।
पैकेज
इसमें युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान इंग्लिश स्पीकिंग अन्य देश की भाषा और पर्सनल ग्रोथ के बारे में भी बताया जाता है। अन्य देशों में पैकेज का लाभ 12वीं पास और ग्रेजुएट युवा पा रहे हैं।
स्टेट
स्किल इंडिया मिशन में उत्तर प्रदेश बिहार, राजस्थान के युवाओं को सबसे अधिक विदेश में रोजगार का मौका मिला है। इन युवाओं को 40 लाख रुपये तक सालाना सैलरी पैकेज मिल रहा है।
ट्रेनिंग
देश के कई राज्यों के युवा स्किल इंडिया मिशन के साथ जुड़े हुए हैं। इन युवाओं को कोर्स के साथ स्किल इंडिया इंटरनेशनल के 36 केंद्रों में ट्रेनिंग दी जा रही है।
समझौता
स्किल इंडिया इंटरनेशनल मिशन की शुरूआत साल 2021 में की गई थी। इसका मकसद भारतीय युवाओं को वैश्विक स्तर पर रोजगार से जोड़ना है।
मिशन में शामिल देश
स्किल इंडिया मिशन के लिए भारत के साथ विदेश के 15 देशों ने बिजनेस-टू-बिजनेस के लिए समझौता किया है। यह मिशन भारतीय युवाओं को वैश्विक स्तर पर रोजगार से जोड़ रहा है।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
March School Holiday's 2024: बच्चे इन लॉन्ग वीकेंड के लिए रहें तैयार