हर टीनएज छात्र में होने चाहिए ये 5 स्किल्स


By Mahima Sharan19, Jul 2024 02:53 PMjagranjosh.com

टॉप स्किल्स

टीनएज एक ऐसी उम्र हैं, जहां बच्चों में कई तरीके का बदलाव देखा जाता है। उसमें शारीरिक बदलाव से लेकर मानसिक बदलाव भी होते हैं। बच्चे उम्र के उस पड़ाव में होते हैं, जहां उन्हें बचपन से निकलकर एडल्ट एज में जाना होता है। ऐसे में बच्चों का कुछ जरूरी स्किल्स सीखना बेहद ही जरूरी है। आइए जानते हैं उन स्किल्स के बारे में-

बचत और निवेश

पैसे के मैनेजमेंट को समझना फाइनेंशियल स्वतंत्रता की कुंजी है। इस उम्र में बच्चों में दोस्त और पार्टी के नए-नए शौख जागते हैं। घर से सारी सुविधाएं मिलने के कारण वे पैसों की अहमियत को समझने में विफल रह जाते है, जिससे उन्हें भविष्य में परेशानी होती है। इसलिए बच्चों को इस उम्र में ही सेविंग और इंवेस्टमेंट का ज्ञान होना चाहिए। उन्हें पता होना चाहिए की उन्हें अपने पैसों को कैसे खर्च करना है।

टैक्स

टैक्स कठिन लग सकता है, लेकिन मूल बातें समझना जरूरी है। इनकम, कटौती और रिटर्न करने के बारे में जानें। टैक्स कैसे काम करते हैं, यह समझने से आपको अपने फाइनेंस को अधिक प्रभावी ढंग से मैनेज करने और भविष्य की समस्याओं से बचने में मदद मिलेगी।

निर्णय लेना

आत्मविश्वास से निर्णय लेना एक ऐसा कौशल है जो अभ्यास से बेहतर होता है। चाहे वह करियर चुनना हो, कॉलेज में कोर्स चुनना हो या कोई पर्सनल चुनाव करना हो, बच्चों  को इन फैसलों को खुद लेने की क्षमता होनी चाहिए। इससे उन्हें भविष्य में बड़े फैसले लेने में मदद मिलती हैं। साथ ही उन्हें पता चलता है कि किसी फैसले को लेने से पहले किन पहलुओं पर ध्यान देना जरूरी होता है।

करियर क्लियरिटी

फ्यूचर करियर या हाई स्टडी में जाने से पहले यह पता लगाना महत्वपूर्ण है कि आप अपने करियर से क्या चाहते हैं। अपनी रुचियों, शक्तियों और मूल्यों का पता लगाने के लिए समय निकालें। बच्चों को अपने करियर के बारे में क्लियर होना चाहिए। उन्हें पता होना चाहिए कि वे भी भविष्य में अपने आप से क्या चाहते हैं।

सेल्फ केयर

टीनएज बच्चों की सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि वे खुद से ज्यादा दोस्तों या बाहर वालों को महत्व देते हैं। उनमें खुद के लिए विश्वास कम होता है, लेकिन बच्चों को इस आदत को सुधारना बेहद ही जरूरी है। आपको जानना होगा कि आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी आप खुद है, इसलिए सबसे पहले खुद का ख्याल रखना सीखें। अपने आप को प्राथमिकता दें।

हर टीनएज बच्चे को खुद में ये आदतें डालना बेहद ही जरूरी है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ 

इन 7 तरीकों से एक कॉन्फिडेंट गर्ल बन सकती हैं आप