कंट्रोल में नहीं रहता बच्चे का गुस्सा? ये शानदार टिप्स आएंगे काम
By Mahima Sharan09, Jun 2024 01:32 PMjagranjosh.com
व्यवहार में बदलाव
बच्चे अक्सर काफी गुस्सैल हो जाते हैं। समय के साथ बच्चे बड़ों की बातें सुनना बंद कर देते हैं और बहस करने लगते हैं।
गुस्से को ऐसे करें कंट्रोल
ऐसे में माता-पिता को उन्हें बहुत सावधानी से संभालने की जरूरत होती है। आपका एक गलत कदम इस प्यारे से रिश्ते में तनाव पैदा कर सकता है। आइए जानते हैं बच्चों के गुस्से को कैसे कंट्रोल करें-
अपनी बात बताएं, बच्चों की बात सुनें
माता-पिता को हमेशा सकारात्मक रणनीति बनाकर बच्चे को संभालना चाहिए। सबसे जरूरी बात है कि बच्चों की बातों को शांति से सुनें।
सीमा तय करें और बच्चों को बताएं
हर रिश्ता सम्मान और सहमति की डोर से बंधा होता है। इसलिए बच्चों को दोस्त बनाने के चक्कर में ऐसा न हो कि वे आपका सम्मान करना बंद कर दें। ऐसे में स्पष्ट सीमाएं बनाएं।
हर ख्वाहिश पूरी नहीं होंगी, ये बताएं
अकेले परिवारों में अक्सर एक या दो बच्चे होते हैं। ऐसे में माता-पिता उनकी हर मांग और ख्वाहिश को पूरा करने के लिए हमेशा दिलो-जान से लगे रहते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि ऐसा करके आप उन्हें जिद्दी तो नहीं बना रहे हैं।
अपने शब्दों का सही से चयन करें
आमतौर पर गुस्से में व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को कुछ भी कह देता है और जब बात बच्चों की आती है तो माता-पिता उन्हें किसी भी तरह से डांट देते हैं। इसलिए बच्चों को डांटते वक्त अपने शब्दों का चयन सोच-समझ कर करें।
इन टिप्स की मदद से आप अपने बच्चों का गुस्सा कंट्रोल कर सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
बच्चों को सिखाएं टॉक्सिक फ्रेंड से डील करने का स्मार्ट तरीका