सोशल मीडिया स्टार सब इंस्पेटर आरती सिंह तंवर


By Gaurav Kumar17, Nov 2022 04:40 PMjagranjosh.com

ये कोई रील फेम स्टार नहीं बल्कि राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं।

सोशल मीडिया पर मोटिवेशन और साइबर अवेयरनेस के टिप्स देती हैं ताकि किसी के साथ फ्रॉड न हो।

अपने वीडियो के ज़रिए समाज को मैसेज देने की कोशिश करती हैं।

आरती सिंह ने अपने शौक को पुलिस प्रोपेशनल से मर्ज़ किया है।

अपनी टीम के साथ मिलकर लोगों के पैसे वापस दिलाने और जालसाजों पर कार्रवाई करवाने में पीड़ितों की मदद करती हैं।

सलवार सूट वाले फ्रॉड का किया था पर्दाफाश जो महिलाओं से पैसे की ठगी करता था।

&कॉम्पिटिशन की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी वीडियो बनाती हैं। सोशल मीडिया पर हैं लेडी सब-इंस्पेक्टर के नाम से मशहूर ।

THANK YOU FOR WATCHING

Sharath Achanta Kamal becomes first Indian to be elected in ITTF’s Athletes Commission