डिग्री के साथ करें ये स्किल कोर्स, आसानी से मिलेगी नौकरी
By Mahima Sharan27, Jul 2023 08:24 AMjagranjosh.com
भारी कंपटीशन
आज के समय में नौकरी पाना इतना भी आसान नहीं रहा क्यों कि कांपटीशन बढ़ चुका है इसलिए सिर्फ डिग्री आपको नौकरी दिला दें यह इतना आसान नहीं है।
कंपनी डिमांड
अब कंपनियां भी चाहती है कि उनके कर्मचारियों के अंदर कुछ खासियत हो जो भविष्य में कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो।
कम्युनिकेशन स्किल्स
आज के समय में सभी के पास कम्युनिकेशन स्किल्स होना जरूरी है इसकी जरूरत हर फील्ड में पड़ती है अगर आप किसी के सामने प्रभावी तरीके से बात रखने पाते हैं, तो आप बेस्ट है।
टीम वर्क
एक टीम के तौर पर काम करना और सभी कर्मचारियों को एक साथ लेकर चलना एक अच्छे कैंडिडेट की पहचान है आज के दौर में टीम को प्रभावी ढंग से मैनेज करने वाले लोगों की डिमांड भी बढ़ रही है।
रिजिड
ज्यादातर कंपनी ऐसी इंप्लाई को रखना चाहती है जो फ्लेक्सिबल और एडेप्टेबल हो मतलब की जिनमें नई चीजों और बदलाव को सीखने की क्षमता हो।
प्रॉब्लम सॉल्विंग एटीट्यूड
टफ कंपटीशन के बीच ऐसे क्रिएटिव लोगों की डिमांड बढ़ गई है जो प्रॉब्लम सॉल्विंग में एक्सपर्ट हो इसलिए आप भी कोशिश करें की अपनी सीवी में प्रॉब्लम सॉल्विंग एटीट्यूड की स्किल जोड़ सके।
अपेडेट रहना
अपने इन कौशलों को निखारें और समय-समय पर तार्किक तर्क से लेकर विचार-मंथन सत्रों में शामिल हों उद्योग जगत के अपडेट से अवगत रहें और निरंतर सीखने की प्रक्रिया में बने रहें।