एस्ट्रोनॉट बनने के लिए करनी पड़ती है स्पेस साइंस की पढ़ाई


By Mahima Sharan29, Feb 2024 02:17 PMjagranjosh.com

कैसे बने एस्ट्रोनॉट

बचपन से ही आसमान में तारे देखने के बाद अक्सर मन में यह सवाल उठता था कि काश हम वहां जाकर बादलों की सैर कर पाते। यह सिर्फ एक अंतरिक्ष यात्री के तौर पर यह संभव है। जिन लोगों को अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना जाता है उन्हें नासा विशेष प्रशिक्षण देता है।

अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए योग्यता

अगर किसी छात्र का सपना अंतरिक्ष यात्री बनने का है तो इसके लिए छात्र को बायोलॉजिकल साइंस, कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग, फिजिकल साइंस या गणित में ग्रेजुएशन की डिग्री लेनी होगी।

अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए शारीरिक परीक्षण

जब किसी छात्र के पास सभी योग्यताएं हो तो उम्मीदवार को नासा की अंतरिक्ष यात्री शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

इन स्किल्स की भी पड़ेगी जरूरत

इतना ही नहीं, अगर किसी के पास ये स्किल्स हैं तो उसके चयन की संभावना बढ़ सकती है- स्कूबा डाइविंग, वन संबंधी अनुभव, नेतृत्व का अनुभव, भाषा ज्ञान विशेषकर रूसी भाषा

एस्ट्रोनॉट क्लास

एस्ट्रोनॉट बनने का सपना लेकर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को नासा तैयार करता है। आपको बता दें कि नासा द्वारा अंतरिक्ष यात्रियों के लिए अब तक 22 कक्षाओं का चयन किया जा चुका है।

चयन प्रक्रिया क्या है?

जो छात्र एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं, उनकी सबसे पहले एचआर द्वारा उनकी बुनियादी योग्यताओं की जांच की जाती है। जांच करने वाले पैनल को एस्ट्रोनॉट रेटिंग पैनल कहा जाता है, जिसमें 50 लोग होते हैं। इस पैनल द्वारा हजारों उम्मीदवारों में से केवल सौ उम्मीदवारों का ही चयन किया जाता है।

इंटरव्यू

इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल स्क्रीनिंग और इंटरव्यू से गुजरना होगा। इसमें टॉप 50 उम्मीदवारों का चयन किया जाता है जिन्हें दूसरे दौर के इंटरव्यू के साथ दोबारा मेडिकल स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ता है। 

अगर आप एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम की है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

7 Common Mistakes To Avoid During Summer Internship 2024