श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या की एजुकेशन जानिए
By Priyanka Pal21, Nov 2024 06:37 PMjagranjosh.com
श्रीलंका की 16वीं प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या देश की तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया है।
जन्म
जिस समय श्रीलंका का नाम सिलोन हुआ करता था, उनका जन्म एक किसान परिवार में 6 मार्च 1970 को श्रीलंका में हुआ था।
एजुकेशन
उन्होंने स्कूल एजुकेशन पूरी करने के बाद 1991 से 1994 के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से की थी।
ग्रेजुएशन
डीयू से उन्होंने सोशियोलॉजी में ग्रेजुएशन पूरा किया है। बहुत ही कम लोग यह बात जानते हैं कि हिंदू कॉलेज में फिल्म डायरेक्टर इम्तिहाज अली और पत्रकार अर्नब गोस्वामी उनके क्लासमेट रह चुके हैं।
पीएचडी
ग्रेजुएशन के बाद की पढ़ाई उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर मैक्वेरी यूनिवर्सिटी से की, जिसके बाद स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग से पीएचडी की है।
पहली जीत
साल 2019 में हरिनी दिसानायके की पार्टी नेशनल पीपल्स पावर पार्टी से जुड़ गईं। साल 2020 में वह संसदीय चुनाव जीतकर पहली बार सांसद बनीं।
मुद्दे
एक राजनेता के तौर पर हरिनी लैंगिक समानता, LGBTQ+ राइट्स, एनिमल वेलफेयर और शिक्षा जैसे मुद्दों पर बात करती रही हैं।
ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
AR Rahman Education: बॉलीवुड के जाने - माने सिंगर की एजुकेशन और करियर जानिए