SSC GD आंसर-की रिलीज, ऐसे कर सकते है डाउनलोड
By Prakhar Pandey
18, Feb 2023 03:30 PM
jagranjosh.com
SSC GD
एसएससी यानी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की रिलीज कर दी हैं। इस आसान प्रक्रिया को फॉलो कर करें डाउनलोड।
स्टेप 1
कैंडिडेट्स सबसे पहले ssc.nic.in की वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2
होमपेज खुलने के बाद ‘SSC GD Constable Answer Key’ के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3
विक्लप क्लिक करते ही लॉगिन का ऑप्शन आएगा, उस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर सबमिट करें।
स्टेप 4
सबमिट करते ही आंसर-की आपके स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी। आंसर की के पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल लें।
कुल कैंडिडेट्स
SSC GD की परीक्षा के लिए कुल 52 लाख 20 335 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन पेपर देने सिर्फ 30 लाख 41 हजार 284 उम्मीदवार ही पहुंचे थे।
कब हुई थी परीक्षा?
यह परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी के बीच हुई थी।
एलिजिबिलिटी
इस एग्जाम में आवेदन के लिए कम से कम उम्र 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 23 वर्ष होनी चाहिए।
रिक्त पद
एसएससी जीडी के लिए कुल 45284 पदों पर भर्तिया निकाली गई थी। इसमें से 4835 भर्ती महिलाओं के लिए वहीं 40274 पद पुरुषों के लिए भी हैं।
Inspiring Quotes From Steve Jobs
Read More