SSC GD Constable 2022 : टेंटेटिव वैकेंसी लिस्ट हुई जारी


By Priyanka Pal10, Feb 2023 01:23 PMjagranjosh.com

GD Constable 2022 –कांस्टेबल के लिए सबसे अधिक वैकेंसी सीमा सुरक्षा बल में निकाली गई हैं जिसमें असम राइफलमैन सीएपीएफ, एसएसएफ और एनसीबी में सिपाही शामिल हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट –अभ्यर्थी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर वैकैंसी डिटेल देख सकता है।

वैकेंसी –इस भर्ती अभियान के तहत कुल 4,6435 रिक्तियां भरी जानी हैं जिसमें उम्मीदवारों की भर्ती दो भागों में की जाएगी।

नोटिफिकेशन के अनुसार –पहले पार्ट में 46,260 रिक्तियों को कवर किया जाएगा और दूसरा पार्ट में 175 खाली पदों को भरा जाएगा।

कुल सीटें –पुरुष उम्मीदवारों के लिए कुल 17,883 सीटें हैं और महिला अभ्यर्थियों के लिए 3,169 सीटें हैं।

विशेष सुरक्षा बल भर्ती-इसमें सबसे कम भर्तीयां निकाली जाएंगी SSF में कुल 214 रिक्तियां हैं, जिनमें से 160 पुरुषों के लिए और 54 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

NEXT : &IAS परीक्षा के लिए कैसे भरें फॉर्म, जानें पूरा प्रोसेस

एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक