SSC ने 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए निकाली भर्ती


By Priyanka Pal28, Feb 2024 11:26 AMjagranjosh.com

सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी का सपना देखनेवाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका। SSC की ओर से भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले जल्द करें आवेदन।

वेबसाइट

जो भी उम्मीदवार सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 26 फरवरी से जारी कर दी गई थी। इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 18 मार्च, 2024 है।

क्वालिफिकेशन

संबंधित भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पद के अनुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट पास होना चाहिए। इसके साथ ही सिलेक्शन तय मापदंडों के आधार पर ही किया जाएगा।

ऐज लिमिट

न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। तो, वही आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

फीस

ऑफिसर समेत अन्य 2049 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट को 100 रुपये और एससी/ एसटी, पीएच कैंडिडेट निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

सैलरी

SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में होगा। परीक्षा 6 से 8 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी। सिलेक्ट होने पर पद के अनुसार 5200 से 20,200 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई

उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं। Apply लिंक पर क्लिक करके भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन

इससे पहले New User, Register Now लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लें। इसके बाद लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। फीस जमा करें। इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

स्टेट बैंक में ऑफिसर बनने का बेहतरीन मौका, लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई