एनर्जेटिक रहनें&से मिलेगी हर मंजिल, अपनाएं ये फार्मूला।— jagran josh


By Gaurav Kumar23, Aug 2022 04:19 PMjagranjosh.com

रखें पाजिटिव माइंडसेटजीवन में किसी भी लक्ष्‍य तक पहुंचने के लिए अच्छे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ पाजिटिव माइंडसेट की भी जरूरत होती है।

समय को व्‍यवस्थित करके चलेंइसके लिए आपको अपने दिन के समय को पहले से व्‍यवस्थित करके चलना होगा।

खुद को इंप्रूव करते रहेंखुद को रोज इम्प्रूव करना एक अच्छी आदत है और अपनी गलतियों को खुद पहचना सफल लोगों की निशानी है।

नई चीज़ों को सीखते रहेंदुनिया के सभी महान और सफल लोगों में एक चीज कॉमन होती है कि उन्हें पढ़ने और नई चीजें सीखने से बहुत अधिक लगाव होता है।

नहीं कहना भी है जरूरीअगर कोई आपको ऐसा काम सौंपता है जो वह खुद आसानी से कर सकता है तो उसे शांत तरीके से साफ मना कर दें।

टू डु लिस्ट तैयार करेंजीवन में कुछ अलग करने व जीतने के लिए आपको फोकस करने की आवश्यकता है इसलिए अपने लिए&टू डु लिस्ट तैयार कर&लें।

हार नहीं मानेंहार ना मानना ही आपको&करोड़ों की भीड़ से निकल कर हजारों सुपर प्रोडक्टिव लोगों में शामिल करेगा।

Read More

माता-पिता की इन आदतों के कारण बिगड़ जाते है बच्चें।