स्टेनोग्राफर और ट्रांसलेटर की भर्ती, यहां जानें सैलरी
By Priyanka Pal13, May 2024 04:13 PMjagranjosh.com
सरकारी नौकरी
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका। गुजरात हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर और ट्रांसलेटर की भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले करें आवेदन।
वेबसाइट
जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, ट्रांसलेटर पदों पर 16 और स्टेनोग्राफर की 244 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाकर करें अप्लाई।
लास्ट डेट
संबंधित भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 मई से जारी है। इच्छुक उम्मीदवार 26 मई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
ट्रांसलेटर
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होने के साथ - साथ बेसिक कंप्यूटर नॉलेज का सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
स्टेनोग्राफर
किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री। ग्रेड II के लिए इंग्लिश शॉर्ट हैंड स्पीड 120 शब्द प्रति मिनट और ग्रेड III के लिए 100 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
ऐज लिमिट
18 से 35 साल तक के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो वहीं आरक्षित वर्ग और और महिलाओं को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी।
सिलेक्शन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 1500 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी। संबंधित भर्ती के लिए उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन एग्जाम के बेसिस पर किया जाएगा।
सैलरी
स्टेनोग्राफर ग्रेड II के लिए सिलेक्ट होने वाल उम्मीदवार को 4,900 से 1,42,400 रुपये प्रतिमाह। स्टेनोग्राफर ग्रेड III 39,900 से 1,26,600 रुपये प्रतिमाह और ट्रांसलेटर को 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।