गूगल में मिलेगा इंटर्नशिप करने का मौका, लाखों में होगा पैकेज
By Mahima Sharan01, Oct 2024 05:18 PMjagranjosh.com
गूगल में इंटर्नशिप
क्या आप गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में इंटर्नशिप प्रोग्राम की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए सही मौका है। आपको बता दें, गूगल ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विंटर इंटर्नशिप, 2025 के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिया है, जो अगले साल जनवरी में शुरू होगा।
योग्यता
गूगल इंटर्नशिप के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को एसोसिएट, बैचलर या मास्टर डिग्री प्रोग्राम में नॉमिनेटेड होना चाहिए। साथ ही सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या अन्य तकनीकी संबंधित क्षेत्र के विषयों पर पोस्ट-सेकेंडरी या प्रशिक्षण का अनुभव होना चाहिए।
जरूरी नॉलेज
इसके अलावा उम्मीदवारों को C, C++, Java, JavaScript, Python में से किसी एक या अधिक भाषाओं में कोडिंग का ज्ञान और अनुभव दोनों होना जरूरी है।
आवेदन प्रक्रिया
गूगल इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट www.google.com पर जाएं। लेकिन उससे पहले अपना रिज्यूम अपडेट करें।
स्टेप 2
इसके बाद गूगल करियर 'अप्लाई' बटन पर क्लिक करें और पूछी गई जानकारी दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
स्टेप 3
अब अपना अपडेटेड रिज्यूम 'रिज्यूम' सेक्शन में डालकर फॉर्म सबमिट करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आप अपने सीवी में कोडिंग लैंग्वेज का प्रोग्राम अटैच करें।
गूगल में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ