ये हैं 5 स्ट्रेस फ्री हाई पेड जॉब


By Mahima Sharan28, Mar 2024 01:01 PMjagranjosh.com

स्ट्रेस फ्री जॉब

अपने सैलरी के साथ कॉम्प्रोमाइज किए बिना कम तनाव वाली नौकरी पाना संभव है। कम तनाव वाले, पॉजिटिव वर्क कल्चर में काम करने के इच्छुक लोगों के लिए कई हाई पेड वाले अवसर उपलब्ध हैं।

वर्क कल्चर

ज्यादातर लोगों के बार-बार नौकरी बदलने के पीछे यही करना होता है कि ऑफिस का वर्क कल्चर अच्छा न होना। तनाव के साथ काम करना हमारे दिमाग के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। इसलिए हम टॉप जॉब लेकर आए हैं जो आपको अच्छी सैलरी तो देंगे, लेकिन स्ट्रेस नहीं।

लाइब्रेरियन

लाइब्रेरियन की जॉब सबसे शांतिपूर्ण वातावरण में होती है। अगर आपको किताब पढ़ने का शौक हैं, तो यह जॉब आपके लिए बेस्ट है। बस आपको किताबों के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

योगा टीचर

आज के समय में लोग अपनी हेल्थ को लेकर सचेत हो गए है। ऐसे में योगा टीचर की डिमांड समय के साथ बढ़ते जा रही है। बड़ी-बड़ी सोसाइटी के लोगों पर्सनल ट्रेनर की तलाश में होते हैं और अच्छी खासे पैसे भी देते हैं।

ऑप्टिशियन जॉब

एक ऑप्टिशियंस का काम अच्छी फ्रेम चुनना, टूटे हुए चश्मे में जोड़ने जैसा होता है। इस काम में आपको कम से कम फोकस की जरूरत पड़ती है।

ब्रांड मॉडल

आज-कल सभी कंपनियों को अपने प्रोडक्ट की एडवर्टाइजमेंट के लिए एक मॉडल की आवश्यकता होती है। एक मॉडल के तौर पर आपको सिर्फ ब्रांड के प्रमोशन के लिए फोटो खिंचवाने होती है और इसके बदले में आपको मोटी रकम दी जाती है।

वेटरनरी जॉब

क्या आपको जानवर पसंद हैं? अगर हां तो बिना सोचे इस लाइन में घुस जाए। यहां पूरे दिन आपका समय प्यारे-प्यारे जानवरों के साथ बीतेगा साथ की कम टेंशन के साथ सैलरी पैकेज अच्छी है।

मोटी सैलरी के साथ टेंशन फ्री जॉब ढूंढने वालों के लिए यह नौकरी किसी जैकपॉट से कम नहीं है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

इन 6 राशियों का पलट जाएगा भाग्य, रोजाना करें ये काम