स्टूडेंट इन 8 'वेब सीरीज' को देखकर ले सकते हैं सीख


By Priyanka Pal05, Aug 2023 06:08 PMjagranjosh.com

स्टूडेंट इन 8 इंडियन वेब सीरीज को देखकर अपने अंदर का छात्र जीवन, स्ट्रगल लाइफ आदि का अंदाजा लगाकर सीखने के उद्देश्य से देख सकते हैं।

हाल्फ सीए -

यह सीरीज चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के इच्छुक छात्रों की कठिनाइयों, आकांक्षाओं और दैनिक जीवन पर केंद्रित है।

कोटा फैक्ट्री -

कहानी राजस्थान के कोटा की है शहर में छात्रों के जीवन और संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल होकर IIT में प्रवेश पाने के वैभव के प्रयासों को दर्शाता है ।

फिजिक्स वाला -

एक युवा, प्रतिभाशाली और दूरदर्शी शिक्षक की कहानी को बयां करती है जो कि एक सच्ची स्टोरी है सर अलख पांडे के पर निर्मित है।

ऑपरेशन MBBS -

यह इंडियन वेब सीरीज मेडिकल ड्रामा पर निर्भर है जिसमें तीन एमबीबीएस छात्रों की कहानी दिखाती है ।

एस्पिरेंट्स -

यह कहानी UPSC उम्मीदवारों के परीक्षा में सफल होने के उनके संघर्ष और कामयाबी को बयां करती है।

ये मेरी फैमिली -

ये कहानी आपकी जिंदगी की उसी ट्रिप पर लेकर जाती है, जब जिंदगी फेसबुक पर 24 घंटे अपडेट नहीं होती थी।

संदीप भैया -

टिफिन सर्विस देने वाले एक असफल यूपीएससी अभ्यर्थी के रूप में एक गुरु मिलता है जो उसे आईएफएस बनने के लिए प्रेरित करता है।

क्रैश कोर्स -

ऐसे स्टूडेंट ग्रुप की कहानी है जिसमें छात्र अपने मां- बाप का सपना पूरा कराने के लिए कॉम्पीटेटिव एग्जाम की तैयारी के लिए कोटा में एडमिशन लेने के लिए प्रेरित हो जाते हैं।

7 Top Universities Without CAT For MBA Programs, Check Out!