By Mahima Sharan01, Jun 2023 04:51 PMjagranjosh.com
बोर्ड रिजल्ट
सीबीएसई समेत कई राज्यों में 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हो चुके हैं वहीं कुछ अन्य राज्यों की ओर से अभी तक बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है।
एडमिशन
10वीं के बाद छात्र 11वीं में एडमिशन लेते हैं छात्रों के जीवन में यह समय बेहद ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह वे समय है जब उन्हें अपने करियर का चुनाव करना होता है।
रिपोर्ट
हाई स्कूल के बाद सबसे ज्यादा छात्र किस स्ट्रीम में एडमिशन लेते हैं और उनका पसंदीदा विषय कौन सा है। इसको लेकर शिक्षा मंत्रालय की ओर से एक रिपोर्ट जारी किया गया है।
फेवरेट स्ट्रीम
विज्ञान और कला पिछले 10 वर्षों से छात्रों के बीच सबसे लोकप्रिय विषय बन गए हैं वहीं कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ने वाले छात्रों की संख्या महज 14 फीसदी है।
व्यापक विविधताएं
कई राज्यों में आर्ट्स और कई में साइंस स्ट्रीम से पढ़ने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा है अध्ययन के अनुसार, राज्यों में धारा के चुनाव में व्यापक विविधताएं हैं।
साइंस स्ट्रीम
पंजाब, हरियाणा और असम में साइंस स्ट्रीम की लोकप्रियता बहुत कम है, जहां लगभग 17 प्रतिशत छात्र इसे चुनते हैं।
आर्ट्स स्ट्रीम
त्रिपुरा और गुजरात जैसे राज्यों में 82 प्रतिशत से अधिक छात्र आर्ट्स स्ट्रीम चुनते हैं। वहीं पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में ऐसे छात्रों का प्रतिशत 70 फीसदी से ज्यादा है।
FMGE June 2023 :फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम के लिए 20 जून तक करें आवेदन