UPSC Toppers किस स्ट्रेटजी से करते हैं पढ़ाई?
By Mahima Sharan
29, Dec 2024 09:02 AM
jagranjosh.com
यूपीएससी स्टडी प्लान
यूपीएससी टॉपर्स के पास पढ़ाई के लिए कई तरह की रणनीतियां हैं। आइए एक बार इन रणनीतियों पर नजर डालते हैं-
स्टडी स्ट्रैटजी
एक शेड्यूल बनाएं और उस पर टिके रहें। कुछ टॉपर्स कोर्स को प्रबंधनीय लक्ष्यों में बांटते हैं और फिर तैयारी शुरू करते हैं।
कोर्स और चैप्टर्स को समझें
किसी भी परीक्षा में तैयारी शुरू करने से पहले यह बेहद ही जरूरी है कि आप उसके चैप्टर्स और कोर्स को सही तरीके से समझें।
मॉक टेस्ट का अभ्यास करें
नियमित रूप से मॉक टेस्ट लें और गलतियों से सीखने के लिए अपने परिणामों को चेक करें।
रिवीजन करना
एग्जाम तैयारियों के बीच रिवीजन बेहद ही जरूरी है। बिना रिवीजन डानकारी को लंबे समय तक याद रखना मुश्किल हो सकता है।
करेंट अफेयर्स पर ध्यान दें
करेंट अफेयर्स के लिए एक खास रणनीति बनाएं। यूपीएससी की तैयारी के लिए जनरल नॉलेज की स्ट्रॉग नॉलेज बेहद ही जरूरी है।
तनाव को मैनेज करें
स्ट्रैस मैनेजमेंट और सेल्फ केयर का अभ्यास करें। इससे आपके दिमाग को मानसिक तौर पर शक्ति मिलेगी, जिससे आप जानकारी को लंबे समय तक बनाएं रह पाएंगे।
ताकत और कमजोरियों से अवगत रहें
अपनी ताकत और कमजोरियों से अवगत रहें। अपने कमजोरियों वाले क्षेत्रों को समझ कर सुधारना बेहद ही जरूरी है।
इन टिप्स की मदद से आप भी यूपीएससी की तैयारी सही तरीके से कर सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
6 Easy Tips To Study Less And Remember More
Read More