Harish Salve:फीस का 1 रुपया लेने वाले देश के सबसे महंगे वकील की कहानी
By Priyanka Pal09, Oct 2024 10:47 AMjagranjosh.com
हरीश साल्वे
देश में जब भी महंगे वकीलों की बात की जाती है, तो उनमें सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे का नाम लिया जाता है।
बचपन
हरीश साल्वे का जन्म 22 जून 1955 में एक मराठी परिवार में हुआ था। उनके पिता एक चार्टेर्ड अकाउंटेट थे, जो बाद में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। उनकी मां एक डॉक्टर थीं।
परिवार
साल्वे के दादा एक मशहूर क्रिमिनल लॉयर जबकि परदादा एक मुंसिफ थे। इसलिए कह सकते हैं कानून उनके खून में रहा है।
एजुकेशन
हरीश साल्वे ने महाराष्ट्र के नागपुर में St. Francis De’Sales हाई स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने चार्टेर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई पूरी की और फिर नागपुर यूनिवर्सिटी से LLB में एडमिशन लिया।
करियर
उन्होंने टैक्सेशन में चार्टेर्ड अकाउंटेंट की प्रैक्टिस शुरू की। उन्होंने देश की सबसे बड़ी लॉ फर्म में से एक JB Dadachandji & Co से अपना लीगल करियर शुरू किया।
करियर के बड़े केस
उन्होंने सबसे बड़े वकीलों की लिस्ट में खुद को अपने जीवन के सबसे बड़े केसों के जरिए शामिल किया है, जिसमें पाकिस्तान की जेल में रहे कुलभूषण जाधव केस, भारतीय बैंक डिफॉल्टर्स जैसे बड़े मुकदमें शामिल हैं।
नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2010 से 11 में उनकी सालाना आय 35 करोड़ रुपये बताई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार वह एक दिन में 15 से 20 लाख रुपये तक कमाते हैं। उनकी नेट वर्थ की बात करें तो 200 से 259 करोड़ के बीच है।
ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Check Out Sara Tendulkar’s Impressive Success Journey