स्कूल में फेल होने वाली रुक्मणी पहले ही प्रयास में बनीं IAS
By Mahima Sharan05, Jun 2023 05:30 PMjagranjosh.com
यूपीएससी एग्जाम
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं इनमें से कुछ को ही सफलता मिल पाती है।
आईएएस स्टोरी
यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले हर उम्मीदवार को एक मिसाल के तौर पर याद किया जाता है उनकी कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करती है वैसी है एक कहानी है IAS रुक्मणी रियार की।
पहले प्रयास में मारी बाजी
रुक्मणी रियार 2011 बैच की आईएएस अधिकारी हैं उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक कर लिया इसके साथ ही वह अपने बैच में AIR 2 हासिल कर पूरे देश में दूसरी टॉपर बनीं।
स्कूल में फेल
वह स्कूल में एवरेज स्टूडेंट रही हैं उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गुरदासपुरम से की सेक्रेड हार्ट स्कूल, डलहौजी में कक्षा 4 में प्रवेश लिया वह कक्षा 6 में एक बार फेल भी हुई।
पोस्ट ग्रेजुएशन
आईएएस अधिकारी रुक्मणी ने अमृतसर में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से सामाजिक विज्ञान में स्नातक किया है उन्होंने मुंबई में टाटा संस्थान से सामाजिक विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की।
बिना कोचिंग बनीं टॉपर
यूपीएससी जैसी परीक्षाओं के लिए जहां लोग लाखों की कोचिंग करते हैं, वहीं रुक्मणी रायार ने सेल्फ स्टडी के जरिए इस परीक्षा को क्रैक किया।
कैसे करें तैयारी
रुक्मणी का मानना है कि सिविल सर्विस परीक्षा को क्रैक करने के लिए कक्षा 6 से 12 तक के सिलेबस और डेली के अखबार को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए।
Success Story: सेल्फ स्टडी के दम पर गरीब किसान का बेटा बना IAS