कौन है एआई एक्सपर्ट सूचना सेठ? हार्वर्ड से की है पढ़ाई
By Mahima Sharan09, Jan 2024 05:44 PMjagranjosh.com
सूचना सेठ
सूचना सेठ अभी चर्चा में बनीं हुई हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि सुचना सेठ कौन हैं और उनके बारे में अब तक क्या जानकारी मिल चुकी है।
कौन हैं सुचना सेठ?
सुचना सेठ की लिंक्डइन प्रोफाइल देखने पर पता चलता है कि वह माइंडफुल एआई लैब नाम के स्टार्टअप की सीईओ हैं। सुचना 2021 के लिए एआई एथिक्स में 100 ब्रिलियंट महिलाओं का भी हिस्सा रही हैं।
एआई एथिक्स विशेषज्ञ
प्रोफाइल के मुताबिक, वह एक एआई एथिक्स विशेषज्ञ और डेटा वैज्ञानिक हैं। उनके पास डेटा विज्ञान टीमों को सलाह देने और स्टार्टअप और उद्योग अनुसंधान प्रयोगशालाओं में मशीन लर्निंग समाधानों को बढ़ाने का 12 साल का अनुभव है।
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई
उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बर्कमैन क्लेन सेंटर में डेटा एंड सोसाइटी में मोज़िला फेलो रही है। वह बेंगलुरु में रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट में रिसर्च फेलो भी रही हैं।
संस्कृत एवं भौतिक विज्ञान में रुचि
माइंडफुल एआई लैब के सीईओ ने कोलकाता के भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज से स्नातक किया। उन्होंने यहीं से बीएससी फिजिक्स की पढ़ाई की।
पोस्ट ग्रेजुएशन
इसके बाद सुचना पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए कलकत्ता विश्वविद्यालय में पढ़ने चली गईं। यहां उन्होंने फिजिक्स में एमएससी की डिग्री हासिल की है।
फिजिक्स में दिलचस्पी
उन्हें फिजिक्स में काफी दिलचस्पी थी। यही कारण था कि उन्होंने एस्ट्रोफिजिक्स के साथ-साथ प्लाज्मा फिजिक्स में भी विशेषज्ञता हासिल की।
लिंक्डइन प्रोफाइल
उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, सुचना ने संस्कृत में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया है। इस कोर्स में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया था।
Check Out Hrithik Roshan’s Impressive Educational Qualifications