गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को रखना हैं स्क्रीन से दूर, रोज करवाएं ये एक्टि
By Mahima Sharan02, Jun 2024 01:35 PMjagranjosh.com
समर वेकेशन एक्टिविटी
बच्चों कि गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी है। ऐसे में ज्यादातर बच्चे अपने फ्री टाइम में फोन पर गेम खेलते हैं। ऐसे में अगर आप अपने बच्चों को फोन का आदि नहीं बनना चाहते हैं, तो यहां कुछ फन एक्टिविटी के बारे में बताया गया है।
पहेली वाले खेल
बच्चों के लिए अलग-अलग तरह के पज़ल गेम लाएं। एक पूरा करने के बाद उन्हें दूसरा पज़ल बॉक्स दें। आपको पज़ल में ऐसी चीजें लेनी हैं, जो बच्चों को पसंद हों।
कलर बुक, आर्ट और क्राफ्ट
आप बच्चों को अलग-अलग तरह की कलर बुक दे सकते हैं। ऐसी कलर बुक ले, जिसमें अलग-अलग तरह के फल, जानवर और चीज़ें हों।
उन्हें डांस या संगीत की क्लास में भेजें
अगर आप बच्चों को स्क्रीन से दूर रखना चाहते हैं, तो आप उन्हें इन क्लास में भेज सकते हैं। डांस करने से बच्चे हमेशा चुस्त-दुरुस्त रहेंगे और उनकी सेहत भी अच्छी रहेगी।
कहानी की किताबें
अगर बच्चों को किताबें पढ़ना पसंद नहीं है, तो आप उन्हें कहानी की किताबें दिलवा सकते हैं। इससे बच्चों को किताबें पढ़ने की अच्छी आदत भी पड़ेगी और बच्चे फोन और टीवी की ज़िद नहीं करेंगे।
बच्चों के साथ खेलें
अगर आप बच्चों से टीवी और मोबाइल की आदत छुड़ाना चाहते हैं, तो उनके साथ कैरम बोर्ड, लूडो और शतरंज जैसे खेल खेलें।
इन एक्टिविटी की मदद से आप अपने बच्चों के फोन और टीवी से दूर रख सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
चाहते हैं अपनी पसंद की नौकरी पाना? ये टिप्स आएंगे काम