Summer Vacation : जानें यूपी में कब तक बंद रहेंगे स्कूल


By Mahima Sharan09, May 2023 05:18 PMjagranjosh.com

तारीख की घोषणा

यूपी में गर्मी की छुट्टियों का इंतजार कर रहे छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए राहत की खबर है उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ग्रीष्मावकाश की तारीख की घोषणा कर दी गई है।

ग्रीष्मावकाश

माध्यमिक शिक्षा मंडल उप्र द्वारा जारी वार्षिक कलैण्डर के अनुसार इस वर्ष स्कूलों में ग्रीष्मावकाश 21 मई से शुरू होगा।

कुछ दिन का इंतजार

यूपी में अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। हालांकि बिहार में अभी छुट्टियां शुरू नहीं हुई हैं। इस साल मई के तीसरे सप्ताह से छुट्टियां शुरू होंगी।

कब से कब तक

यूपी शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर में बताया गया है कि यूपी के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 40 दिनों की होंगी. इस साल 21 मई से शुरू होने वाली छुट्टियां 30 जून 2023 तक चलेंगी।

कैलेंडर

यूपी बोर्ड की ओर से जारी इस कैलेंडर के मुताबिक शहरी और ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में छुट्टी रहेगी इस कैलेंडर के तहत लखनऊ, कानपुर, नोएडा और वाराणसी सहित सभी जिलों में छुट्टियां होंगी।

इन राज्यों में बंद हुए स्कूल

पश्चिम बंगाल ने 2 मई से अपने स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों के लिए गर्मी की छुट्टियां शुरू कर दी हैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है।

मध्य प्रदेश के स्कूल

वहीं, मध्य प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। यहां 1 मई 2023 से 15 जून 2023 तक स्कूल बंद रहेंगे। बता दें कि, इस बार नया शैक्षणिक सत्र 2023-24, 17 अप्रैल से शुरू हो गया है।

इतनी पढ़ी-लिखी हैं आपकी फेवरेट कृति सेनन