सुनील गावस्कर क्रिकेटर की दुनिया के बेहतरीन रिकॉर्ड


By Priyanka Pal20, Aug 2024 10:32 AMjagranjosh.com

सुनील गावस्कर

दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में से सुनील गावस्कर का नाम लिया जाता है। अपने समय में गावस्कर बिना हेलमेट पहने बैटिंग करते थे। आज इस वेब स्टोरी में जानिए सुनील गावस्कर के क्रिकेट की दुनिया के बेहतरीन रिकॉर्ड।

क्रिकेट करियर की शुरुआत

सुनील गावस्कर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 1971 में की थी। साल 1971 में वेस्टइंडीज दौरे पर पोर्ट ऑफ स्पेन में अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

टेस्ट सीरीज

उन्होंने अपने करियर की पहली ही सीरीज में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की क्लास लगा दी थी। डेब्यू सीरीज में गावस्कर ने 4 टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड 774 रन बनाए थे।

शतक

वेस्टइंडीज के खिलाफ उस डेब्यू सीरीज में उन्होंने अपने बल्ले से दोहरा शतक सहित 4 शतक और तीन अर्धशतक जड़े थे।

रिकॉर्ड

डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है जिसे 53 साल बाद भी कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है।

शतक का रिकॉर्ड

भारत के लिए 125 टेस्ट और 108 वनडे मुकाबले खेले, टेस्ट मैचों में उन्होंने 10122 रन बनाए, जिसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक दर्ज हैं।

टेस्ट क्रिकेट

सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दस हजार का आंकड़ा छूने वाले पहले क्रिकेटर हैं।

वनडे मैच

इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 108 वनडे मैचों में 3092 रन बनाए, जिसमें उनके नाम एक शतक दर्ज है।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Do You Know: Largest District in India?