Tamannaah Bhatia: स्कूली दिनों में डिसेंट स्‍टूडेंट रह चुकी हैं तमन्ना, जानें ए


By Priyanka Pal02, Sep 2024 06:32 PMjagranjosh.com

तमन्ना भाटिया

बॉलीवुड में अपने दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाने वालो में से एक हैं तमन्ना। उन्हें साउथ में भी अपनी तगड़ी एक्टिंग के लिए जाना जाता है। आगे जानिए उनकी इंप्रेस कर देने वाली एजुकेशन के बारे में।

बचपन

तमिल, तेलुगु इंस्ट्री से लेकर बॉलीवुड का जाना माना चेहरा बन चुकी अदाकारा तमन्ना का जन्म 1989 में 21 सितंबर को मुंबई में हुआ था। उनकी परविरश मुंबई में हुई है।

स्कूलिंग

अपने स्कूल दिनों में तमन्ना काफी डिसेंट स्‍टूडेंट रहीं हैं। जी हां, वह मुंबई के मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल से पढ़ी हैं।

चाइल्ड आर्टिस्ट

तमन्ना जब 13 साल की थीं तो उन्होंने स्कूल के एनुअल फंक्शन में लीड रोल में एक किरदार निभाया था। जिसके बाद उन्होंने थिएटर करने का मन बना लिया।

ग्रेजुएशन

स्कूल कंप्लीट करने के बाद तमन्ना ने नेशनल कॉलेज, मुंबई से डिस्टेंस एंजुकेशन के जरिए अपनी ग्रेजुएशन पूरी की।

करियर

उनका बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म चांद सा रोशन चेहरा से हुआ था, हिंदी सिनेमा में फिल्म को अच्छा रिस्पोंस ना मिलने के कारण उन्होंने साउथ की ओर रुख किया।

पॉपुलैरिटी

तमन्ना के सक्सेसफुल करियर में साउथ इंडस्ट्री का महत्पूर्ण योगदान रहा है। तमिल और तेलुगु की बदौलत उनका करियर काफी शानदार रहा है।

अहम अवॉर्ड

देश की कला और संस्कृति में दिए गए उनके योगयदान के लिए तमन्ना को साल 2017 में दयावती मोदी पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Who Is Preethi Pal? Check Out Her Inspiring Success Story