Tanmay Bhat Education: कितने पढ़े-लिखे हैं स्टैंड अप कॉमेडियन? जानिए
By Priyanka Pal03, Feb 2025 10:24 AMjagranjosh.com
तन्मय भटट् स्टैंड अप कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने यूटीवी बिंदास के हस ले इंडिया से अपनी शुरुआत की थी। आज जानिए उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में।
बचपन
23 जून 1987 को मुंबई में जन्मे तन्मय भट्ट ने अपनी स्कूलिंग, सेठ चुन्नीलाल दामोदरदास बर्फीवाला हाई स्कूल, मुंबई से पूरी की। इसके बाद उन्होंने आरडी नेशनल और डब्ल्यूए साइंस कॉलेज और जय हिंद कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया है।
करियर
वह कभी कंपनी के CEO थे और उन्हें कंटेंट क्रिएशन में ज्यादा अनुभव है। वह न केवल कॉमेडी प्रीमियम लीग और कॉमिकस्तान सहित कई शो में दिखाई दिए हैं, लीग और कॉमिकस्तान सहित कई शो में दिखाई दिए हैं।
यूट्यूबर
उन्होंने अपने दर्शकों को हसाने का काम यूट्यूब पर तन्मय रिएक्ट्स के जरिए भी पूरा किया है। उनकी कॉमिडी से दर्शकों का काफी मनोरंजन होता है।
बड़ी हस्तियों का लिया इंटरव्यू
तन्मय ने शाहरुख खान और रणबीर कपूर सहित कई मशहूर हस्तियों का इंटरव्यू लिया है। वे बड़ी - बड़ी हस्तियों के साथ भी कॉमेडी करते हुए दिखाई दिए हैं।
स्क्रिप्ट लिखी
उन्होंने फिल्मफेयर, स्टारडस्ट, बालाजी और स्टार परिवार सहित कई टीवी अवार्ड शो के लिए स्क्रिप्ट भी लिखी हैं।
कॉमिकस्तान
2018 में, वह अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा प्रसारित स्टैंड-अप शो कॉमिकस्तान के पहले सीजन में जज के रूप में दिखाई दिए।
यूट्यूब करियर
2019 में, कॉमेडियन ने अपना खुद का YouTube चैनल शुरू किया। उन्हें व्लॉग, रिएक्शन वीडियो और गेम स्ट्रीमिंग व्लॉग बनाने के लिए जाना जाता है।
ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।