Tanuja Jain से जानें कॉम्पिटिटिव एग्जाम क्लियर करने की मास्टर टिप्स
By Mahima Sharan27, Jul 2023 03:49 PMjagranjosh.com
दुनिया क्या कहेगी
ज्यादातर बच्चे ये सोच कर डर जाते है कि लोग क्या कहेंगे आप मेहनत करते चले सफलता की राह में गिरना-उठना दोनों ही लिखा है इसलिए लोगों के डर से अपने फैसले को न बदले।
जहां चाह वहीं राह
कई बार छात्रों को यह कहता हुआ देखा गया है कि उनके पास कोई गाइडेंस नहीं था इसलिए उन्होंने गलत करियर का चयन किया, लेकिन सच यह है कि जिसमें कुछ पाने की चाहत होती है वे अपना रास्ता निकाल लेते हैं।
मुश्किलों से न घबराएं
कोई भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम या यूपीएससी क्लियर करना आसान बात नहीं है इसमें कई बार उताव-चढ़ाव देखने को मिलेगा, लेकिन घबराकर अपना फैसला न बदले।
हौसला
दुनिया कहती है कि सरकारी एग्जाम और यूपीएससी को निकालने में सालों लग जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है जिनमें हौसला होता है वे कुछ महीनों में ही परीक्षा क्लियर कर लेते हैं।
असफलता से न घबराएं
अगर आप परीक्षा में फेल हो जाते हैं, तो घबराएं नहीं बल्कि यह सोचे कि वह क्या कारण है जो आपके आड़े आई है और अपनी उस कमजोरी पर काम करें।
किताब
यूपीएससी की तैयारी करने वाले अक्सर 100-200 किताब पढ़ने में जुट जाते जो गलत है सबसे पहले अपनी बेसिक किताब खत्म करें और कॉन्सेप्ट क्लियर करें।
प्रैक्टिस
मुश्किल से मुश्किल परीक्षा पास करने की कुंजी है प्रैक्टिस करना इसलिए जितना हो सके अभ्यास करें और मॉक टेस्ट दें।
Exam 2023: झारखंड नगर सेवा आयोग भर्ती परीक्षा आवेदन की लास्ट डेट