Tarak Mehta: जेठालाल से जानें बिजनेस के बादशाह बनने के गुरु मंत्र


By Mahima Sharan21, Jul 2023 06:30 PMjagranjosh.com

पर्सनालिटी

जेठा लाल की तरह ही बिल्कुल व्यपारियों की तरह पर्सनालिटी रखें आपके काम पर पर्सनालिटी का बड़ा प्रभाव पड़ता है।

व्यवहार

जेठा लाल के तरह ही अपने कर्चारियों से बिल्कुल परीवार की तरह रिश्ता बना कर रखें ताकि वे कभी को आपको धोखा देने के बारे में न सोचे

व्यपारियों पर विश्वास

अपने साथ डील कर रहे लोगों को हमेशा यही जताए की आप उनपर बहुत भरोसा करते है इससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे और आगे नए अवसर मिलेंगे।

फैमली रिलेशन

ऐसा माना जाता है कि अगर आपका परिवार आपसे खूश है तो उसका असर आपके काम पर दिखता है इसलिए फैमली से अच्छे रिश्ता बनाकर रखें।

छोटी स्कीम

कोशिश करें कि समय-समय पर छोटी स्कीम निकालते रहें इससे लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे जिससा सीधा असर आपके बिजनेस पर दिखाई देगा।

ऑफर

विशेष अवसर पर ऑफर निकलते रहे इससे आप बड़े व्यपारियों के साथ-साथ छोटे व्यपारियों से साथ भी डील कर पाएंगे।

प्रोफिट

किसी भी नए डील में पैसे लगाने से पहले उसके बारे में उच्छी जानकारी हासिल कर लें साथ ही अपने लागत और प्रोफिट के बारे में जरूर सोचे।

Motivational Quotes by Bruce Lee