By Priyanka Pal12, Apr 2024 03:44 PMjagranjosh.com
हमेशा जिन भी उम्मीदवारों के दिमाग में टीचर बनने ख्याल आता है, वे हमेशा बीएड का सोचकर तंग हो जाते हैं। ऐसे में आगे जानिए आप एक कोर्स के बारे में, जिसके बाद आप टीचर आसानी से बन सकते हैं।
ITEP कोर्स
NCTE यानी नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन की ओर से इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। इस कोर्स के लिए उम्मीदवार 12वीं पास करने के बाद आवेदन कर सकते हैं।
कोर्स ड्यूरेशन
इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम का ड्यूरेशन 4 साल होगा। इस कोर्स को पूरा करने के बाद उम्मीदवार प्राइमरी टीचर बन सकते हैं।
ITEP कोर्स की जानकारी
इस 4 साल के कोर्स को कोई भी उम्मीदवार जिसने क्लास 12 पूरी कर ली हो और प्राइमरी टीचर बनने का इच्छुक है, वह कर सकता है। पहले इस कोर्स के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएशन करना पड़ता था। उसके बाद बीएड के लिए आवेदन करते थे।
प्राइमरी टीचर
अब आईटीईपी पाठ्यक्रम के आने से उम्मीदवार 4 साल में ही प्राइमरी टीचर बनने की योग्यता हासिल कर लेंगे।
प्रवेश
इस कोर्स में आवेदन करने के लिए हर साल एंट्रेस एग्जाम का आयोजन करवाया जाएगा। जिसके बाद उम्मीदवारों को रैंक के अनुसार कॉलेज अलॉट किया जाएगा।
एंट्रेस एग्जाम
एंट्रेस एग्जाम के आधार पर स्टूडेंट्स बीएससी बीएड, बीए बीएड, बीकॉम बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे।
शिक्षा व्यवस्था में बदलाव
इस कोर्स का आयोजन शिक्षा व्यवस्था के तहत किया जाएगा। जिसके बाद कोई भी उम्मीदवार बिना बीएड के आसानी से टीचर बन सकते हैं। इस कोर्स की डिटेल आप NCTE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
जीवन में चाहिए सफलता, तो राशि के अनुसार चुनें करियर