टीचिंग और नॉन टीचिंग पद के लिए करें अप्लाई, सैलरी मिलेगी 55 हजार से ज्यादा
By Priyanka Pal11, Mar 2024 06:29 PMjagranjosh.com
सरकारी नौकरी
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की ओर से जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार, पीजीटी, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट सैनेटिरी इंस्पेक्टर, लेबोरेटरी असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर भर्ती निकाली गई है।
लास्ट डेट
संबंधित भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 19 मार्च से आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स dsssb.delhi.gov.in पर जाकर 17 अप्रैल, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
टीचिंग के 1499 पदों पर निकली भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार का 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन के साथ ही कैंडिडेट को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
फीस में छूट
महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को फीस के भुगतान से छूट दी गई है।
सैलरी
18 से 27 साल तक के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को 18,000 से 56,900 पे लेवल - 1 के अनुसार सैलरी दी जाएगी।
सिलेक्शन
टीचिंग और नॉन टीचिंग पद के लिए निकाले गए पदों के लिए करें आवेदन। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं। करंट ओपनिंग, सेक्शन पर जाएं और संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। ऑनलाइन आवेदन करें।
रजिस्ट्रेशन
लिंक पर क्लिक करें और पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं। सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें। आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
बिहार में CHO के पद पर भर्ती, यहां मिलेगी 40 हजार तक सैलरी