Teaching Children: बच्चों की गलती पर उन्हें कैसे सिखाएं कि न पड़े नेगेटिव असर?
By Mahima Sharan21, Apr 2024 06:22 AMjagranjosh.com
गलतियां है जरूरी
हर बच्चा लाइफ में कभी न कभी गलतियां करता ही है। यहा गलतियां उन्हें बड़े और समझदार बनती है। लेकिन पेरेंट्स कि जिम्मेदारी होती है कि वे बच्चों के उनके गलतियों के बारे में समझाए।
गलतियों से ले सीख
माता-पिता के तौर पर यह सीखाना बेहद ही जरूरी है कि उन्होंने क्या गलती की है। बच्चों में सही-गलती की परख होनी चाहिए। उन्हें यह भी सीखाना जरूरी है कि सही और गलत में क्या अंतर है।
ऐसे करें बच्चों से डील
कई बार माता-पिता बच्चों की गलतियों को सुधारने के लिए उन्हें डांटते या उनपर गुस्सा करते हैं। ऐसे में बच्चों की पर्सनैलिटी पर निगेटिव प्रभाव पड़ता है। यहां कुछ टिप्स दिए गए है जिसकी मदद से आप प्यार से बच्चो को हैंडल कर सकते हैं।
समझाइए उन्हें डांटे नहीं
जब बच्चा गलती करे, तब उन्हें डांटे नहीं बल्कि उन्हें प्यार से समझाएं। उनको बताएं कि उन्होंने कहां और कैसी गलती कि है जिससे उन्हें आगे चलकर परेशानी हो सकती है।
गलती से सीखने दे
जब बच्चे गलती करें, तब उनको हिम्मत दे और सही गलत का रास्ता दिखाएं। उन्हें यह बताएं कि गलतियां सभी से होती है, लेकिन समझदार वहीं होता है जो अपनी गलतियों से सीख लेकर उनको सुधारे।
उदाहरण पेश करें
बच्चों को बताएं कि हर महान व्यक्ति ने कभी-कभी न गलती जरूर कि है, लेकिन आज वे इस मुकाम पर इसलिए पहुंच पाए क्योंकि उन्हों अपनी गलतियों से सीखा और उसे सुधारा है।
धैर्य रखें
जीवन में सब्र रखना बेहद ही जरूरी है। बच्चे एक झटके में कुछ नहीं सीख सकते इसलिए थोड़ा संयम बनाए रखें। हां बच्चे एक बार में नहीं सीख सकते हैं, लेकिन वक्त आने पर वे सब कुछ समझ जाएंगे।
बातचीत करें
घर पर ऐसा माहौल बनाए जिससे बच्चे खुलकर आपसे बात कर सके। अपने और बच्चों के बीच दोस्ती का रिश्ता रखें। जब आप अपने बच्चो के दोस्त बनेंगे तब वे बिना झिझके खुलकर अपने मन की बात आपसे कर पाएंगे।
अगर आप अपने बच्चों के साथ एक मजबूत रिश्ता बनाते हैं, तब उनपर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
History Of Jallianwala Bagh Massacre Every Student Must Know