इस गाँव में नहीं मनाया जाता रक्षाबंधन का त्योहार जानें क्या है वजह।
By Gaurav Kumar08, Aug 2022 11:53 AMjagranjosh.com
गाजियाबाद के एक&गांव सुराना में लोग रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाते हैं। गांव के लोग इस दिन को काला दिन भी मानते हैं।
सुराना एक विशाल ठिकाना है छाबड़िया गोत्र के चंद्रवंशी अहीर क्षत्रियों का।
गांव के लोगों के मुताबिक, इस गांव पर&मोहम्मद गोरी ने कई बार आक्रमण किए लेकिन हर बार उसकी सेना गांव में घुसने के दौरान अंधी हो जाती थी। क्यूंकि देवता इस गांव की रक्षा करते थे।
एक दिन मोहम्मद गौरी ने मौका देख, सन 1206 में रक्षाबंधन के दिन आक्रमण कर हाथियों के पैरों तले लोगों के जिंदा कुचलवा दिया था।
एक महिला 'जसकौर' उस दिन अपने पीहर गई हुई थी रक्षाबंधन के त्योहार के लिए इस के चलते वह बच गई बाद में जसकौर के&बच्चों ने सोनगढ़ को वापस बसाया।
गांव की प्रधान बताती हैं कि,छाबड़िया गौत्र की कुल आबादी करीब 8 हजार है जो&रक्षाबंधन नहीं मनाते बाहर से बसे&कुछ अन्य गौत्र इस त्यौहार को मना लेते हैं।
Read More
बेहतर नौकरी व कमाई के लिए 12वीं के बाद यह है बेस्ट करियर ऑप्सन।