James webb space telescope ने ली नेप्‍च्‍यून ग्रह की& खूबसूरत तस्वीर।— vasundhra vatham


By Gaurav Kumar23, Sep 2022 11:33 AMjagranjosh.com

नासा ने जेम्स वेब टेलिस्कोप से ली गई नेप्‍च्‍यून की खूबसूरत तस्वीर जारी की है।

नेप्‍च्‍यून की इस& खूबसूरत तस्वीर में रोशनी के साथ ग्रह रिंग से गिरा हुआ दिख रहा है।

वेब प्रोजेक्ट के नेप्‍च्‍यून एक्‍सपर्ट ने कहा कि 'यह पहली बार है जब हमने इन नए, धूल भरे रिंग्‍स को देखा है'

इस तस्वीर में ग्रह के हल्के धूल भरे बैंड्स भी नजर आ रहे है।

नेप्चून हमारे सौरमंडल का सबसे आखरी और ठंडा ग्रह है।

इससे पहले 1989 में नेप्चून के रिंग्स& का अस्तित्व सामने आया था।

Read More

नाख़ून का आकार बताता है आपके व्यक्तित्व के बारे में।