पाकिस्‍तानी लड़की की कहानी सोशल मीडिया हो रही तेजी से वायरल।


By Gaurav Kumar02, Aug 2022 12:04 PMjagranjosh.com

पाकिस्‍तान की मीराब की कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

उसकी कहानी को लोग खुब पसंद कर रहें है मीराब कि कहानी को लिंक्‍डइन पर 52 हजार से ज्‍यादा रिएक्‍शन मिल चुके हैं।

मीराब लाहौर के युहानाबाद इलाके की रहने वाली हैं मीराब फ़ैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन कर रही हैं। रात में वह फास्‍ट फूड कंपनी&KFC &के लिए फूड डिलीवरी करती हैं ।

मीराब का लक्ष्य है कि आने वाले कुछ सालों में अपना फैशन ब्रांड लॉन्‍च करें मीराब के इस जज्‍बे की इंटरनेट पर यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।

मीराब की कहानी को फिजा इजाज ने लिंक्‍डइन पर पिछले सप्‍ताह शेयर किया था फिजा यूनीलिवर में&'ग्‍लोबल ब्रांड लीड' के तौर पर कार्यरत है।

फिजा बताती है कि उन्होंने KFC से खाना ऑर्डर किया था डिलिवरी वाले की आवाज महिला की थी महिला की आवाज सुनते ही फिजा उससे मिलने के लिए काफी उत्साहित हो गई इसी दौरान उनकी मीराब से लंबी बात हुई।

फिजा ने अपने पोस्‍ट में बताया-मीराब की पढ़ाई का खर्चा एक संस्‍था उठाती है। लेकिन वो अपने परिवार का हाथ बंटाने के लिए और अन्य खर्च के लिए काम करती है।

Read More

Internship Tips: These Tips Can Help You Get A Permanent Job