MRF : भारत में इतिहास रचने वाली कंपनी के पीछे की गाथा


By Priyanka Pal14, Jun 2023 02:58 PMjagranjosh.com

MRF कंपनी -

मद्रास रबर फैक्ट्री भारत में टायर बनाने वाली सबसे बड़ी मल्टी नेशनल कंपनी के शेयर्स ने अनोखा इतिहास रचा है।

इतिहास -

आजादी से पहले साल 1946 में केएम मैम्मेन मप्पिलाई जो कि इस कंपनी के फाउंडर हैं वे पहले मद्रास में गुब्बारे बेचा करते थे।

एकमात्र कंपनी -

MRF भारत की एकमात्र ऐसी कंपनी थी जो ट्रेड रबर का निर्माण करती थी जिसका कम्पटीशन बाहरी कंपनी थी।

50 प्रतिशत की हिस्सेदारी -

अपनी बेस्ट क्वालिटी के कारण आज MRF 50 प्रतिशत बाजार में हिस्सेदारी का मालिक बन गया।

1960 -

मैम्मन सिर्फ ट्रेड रबर तक सीमित नहीं रहना चाहते थे इसलिए 1960 में उन्होंने टायर बनाने के लिए सोचा।

उन्नत -

उस समय भारत टायर की अच्छी क्वालिटी का उत्पादन करने के लिए तैयार नहीं था।

US की कंपनी ने की मदद -

मैन्सीफील्ड टायर एंड रबर कंपनी टेक्नीकल हेल्प करने के लिए सामने आई तभी 1961 में पहला टायर निर्मित किया गया।

भारत की सड़कों के अनुरूप टायर -

देश की सड़कों पर एकदम खड़े उतरने के लिए MRF अपने समय से लेकर आज तक लोगों का भरोसा जीतने में कामयाब रहा है।

कंपनी का टर्नओवर -

कंपनी टायर, ट्यूब्स, कन्वेयर बेल्ट्स आदि को बनाती है और साल 2007 में कंपनी ने 1 अरब डॉलर के टर्नओवर को पार कर लिया था।

इन छात्रों को फ्री में मिलेगी JEE और NEET की कोचिंग