स्टडी नोट्स याद रखने के यह है&कारगर टिप्स।— jagran josh
By Gaurav Kumar24, Aug 2022 06:05 PMjagranjosh.com
स्टूडेंट्स बार-बार दोहरायें स्टडी नोट्सनोट्स को अच्छी तरह से याद रखने के लिए आपको थोड़े-थोड़े समय के बाद उसे&बार-बार पढ़ना चाहिए।
डायग्राम्स की मदद से करें अपने स्टडी नोट्स यादअगर आप कुछ मुश्किल टॉपिक्स को डायग्राम्स बना कर याद करते हैं तो वे टॉपिक्स आपको लंबे समय तक अच्छी तरह याद रहेंगे।
टॉपिक्स को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर करें यादमुश्किल या बड़े टॉपिक्स को आप कई छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर याद कर सकते हैं।
अवश्य लें छोटे-छोटे स्टडी ब्रेक्सस्टडी मैटर याद करते समय ये छोटे-छोटे ब्रेक्स आपको नई ताज़गी से भर देंगे।
पढ़ाई और रेस्ट में रखें संतुलनइससे आपकी हेल्थ भी ठीक रहेगी और आप अपने स्टडी नोट्स को भी अच्छी तरह याद रख सकेंगे।
अन्य स्टूडेंट्स के साथ स्टडी नोट्स पर करें चर्चाइससे आपको वह टॉपिक न सिर्फ अच्छी तरह समझ में आएगा बल्कि लंबे समय तक याद भी रहेगा।