आपकी यह&आदतें डालती है करियर में बाधा।— VASUNDHRA VATHAM


By Gaurav Kumar09, Sep 2022 01:09 PMjagranjosh.com

आलस करनापढ़ाई के प्रति आलस, काम के प्रति आलस आप के करियर में बाधा बन सकता है। इसलिए आलस को दूर करने के उपायों पर ध्यान दें।

गलत संगतिअपने करियर को ऊंचा मुकाम देने के लिए आप के पास एक अच्छा फ्रेंड्स ग्रुप होना चाहिए न की गुमराह करने वाले दोस्त।

ईर्ष्या की भावना रखनाजब आप किसी के प्रति ईर्ष्या की भावना रखते है तब आप अपने करियर पर फोकस नहीं कर पाते है।

समय को व्यवस्थित करके न चलनाजब आप समय को व्यवस्थित करके नहीं चलते है तब आप एक समय में कई कामों को करने की कोशिश करते है जिसके चलते आप कुछ भी सही से नहीं कर पाते है।

समय पर भोजन न करनाजी,&हां यह भी एक कारण है अगर आप अपनी डाइट ही सही तरीके से नहीं लेंगे तो आप अपने गोल पर फोकस नहीं कर पाएंगे।

फोन पर अधिक समय बितानाहर समय फ़ोन को इस्तेमाल करना कोई अच्छा काम नहीं है इससे आप पढ़ाई और अपने करियर पर फोकस ही नहीं कर सकते है।

सफलता की ज्यादा ख़ुशी मानना।अपनी सफलता की खुश मानने से अच्छा है को आप अपनी असफलताओं से सीख लो।

Read More

NEET एग्जाम नहीं कर पाए है पास तो इन कोर्सिस में बनाएं करियर।