ये 7 करियर ऑप्शंस देंगे नाम के साथ भरपूर पैसाBY- Jagran Josh Team
By Gaurav Kumar07, Nov 2022 02:08 PMjagranjosh.com
उनमें सबसे ज़रूरी यह है कौन सी जॉब नाम और पैसा एक साथ दे सकती है.
ये 7 करियर ऑप्शन्स आपको नाम के साथ-साथ भरपूर पैसा भी उपलब्ध कराएंगे.
चार्टर्ड अकाउंटेंटचार्टर्ड अकाउंटेंट एक ऐसा करियर ऑप्शन है जिसे हासिल करने में बेहद मेहनत लगती है लेकिन एक बार CA बनने के बाद बेशुमार पैसा मिलता है.
&&&&डॉक्टरडॉक्टर एक ऐसा प्रोफेशन है जिसे हासिल करने के बाद पैसे और नाम के साथ-साथ दुआओं की भी कोई कमी नही रहती.
सिविल सर्विसेज़सिविल सेवक को अच्छी सैलरी के साथ-साथ घर,नौकर,गाड़ी व गार्ड जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
&&स्पोर्ट्स पर्सन&क्रिकेट , हॉकी या किसी भी खेल में हिट हो जाने के बाद आप एक प्रसिद्द हस्ती बन जाते हैं जिससे आपके पास न तो नाम की कमी रहती है और न ही पैसे की.
&&एक्टरयकीनन हिट एक्टर बनना बिल्कुल भी आसान नहीं हैं लेकिन बनने के बाद एक एक फिल्म के लिए करोड़ों की फीस मिलती है. देश में कई संस्थान है जो एक्टिंग की पढ़ाई कराते हैं.
&&&पायलटपायलट की नौकरी थोड़ी ज़ोखिम भरी होती है लेकिन पायलट को एक अच्छी सैलरी दी जाती है और साथ ही प्रसिद्धि भी मिलती है.
&&&वकीलये प्रोफेशन किसी परिचय का मोहताज़ नही है. एक केस के लिए लाखों चार्ज करने वाले वक़ील प्रसिद्धि हासिल करने में कतई भी पीछे नही हैं.