इन 7 देशों में हैं भारतीयों के लिए “visa on arrival” की सुविधा
By Gaurav Kumar
16, Nov 2022 02:27 PM
jagranjosh.com
जब बात विदेश घूमने की आती है तो अक्सर वीज़ा की चिंता सताती है.
लेकिन कुछ ऐसे भी देश हैं जहाँ भारतीयों को &वीज़ा की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.
इन 7 देशों में भारतीय के लिए &“visa on arrival” की सुविधा उपलब्ध है.
&& &थाईलैंड“visa on arrival” की सुविधा के साथ सुहाना मौसम, समुद्र तटों के साथ थाईलैंड का मज़ेदार खाना इस ट्रिप को बेहद ख़ास बना देता है.
&&&&मॉरिशसस्कूबा डाइविंग से लेकर डॉलफिन के साथ स्विमिंग करने जैसे एडवेंचरस ट्रिप पर जाने के लिए इस देश में भारतीयों को &“visa on arrival दिया जाता है.
&& &मालदीवस्वच्छ और मनोरम समुद्र तटों वाला यह डेस्टिनेशन भारतीयों को &“visa on arrival” की सुविधा उलब्ध कराता है.
&&&हांगकांगरोमांचक नाइटलाइफ़ और मज़ेदार खाने के लिए प्रसिद्द इस देश में भारतीयों के लिए &“visa on arrival” की सुविधा उपलब्ध है.
&&&इंडोनेशियाइंडोनेशिया में घूमना काफी सस्ता है और यह देश भारतीयों को &“visa on arrival” की सुविधा भी उपलब्ध कराता है .
&मलेशियासंस्कृति में समृद्ध यह देश घूमने के लिए लोगों की ख़ास पसंद है. यहाँ भी भारतीयों को &“visa on arrival” उपलब्ध होता है.
&&&तंज़ानियायदि आप किसी वाइल्ड हॉलिडे ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो तंज़ानिया एक बेहतरीन जगह है. यहाँ भी भारतीयों के लिए &“visa on arrival” उपलब्ध है.
Thank you for watching
शिवनाथ ठकराल बने सभी मेटा ऐप्स के नए हेड
Read More