By Mahima Sharan20, Aug 2024 05:10 PMjagranjosh.com
माता-पिता की बातें
बच्चे घर का माहौल देखकर ही सीखते हैं। जैसे-जैसे वे बड़े होते हैं घर का वातावरण उन्हें अधिक प्रभावित करने लगता है। खासकर माता-पिता की बातें बच्चों के मन पर गहरा प्रभाव डालती हैं।
क्यों कम होता है आत्मविश्वास
कई बार जाने अनजाने में माता-पिता कुछ ऐसी बाते बोल देते हैं, जिससे बच्चों पर गहरा असर पड़ता है। बच्चों के मन पर एक बार कोई चुभ जाए तो वे एक नासूर घाव बन जाते हैं। आइए जानते हैं, वे कौन सी बातें है जिससे बच्चों को चोट पहुंचती हैं और उनका आत्मविश्वास टूटता है।
बच्चों की तुलना
माता-पिता को कभी भी अपने बच्चों की तुलना किसी और से नहीं करनी चाहिए चाहे ले आपके दोस्त ही क्यों न हो। तुलना करने से बच्चों के अंदर आक्रोश की भावना पैदा होती है।
दोष देना
बच्चों को हर छोटी-छोटी बात पर दोष देने से उनका आत्मविश्वास कम होता है। इसलिए बार-बार उन्हें यह कहकर डिमोटिवेट न करें कि तुमसे कुछ नहीं हो सकता।
बच्चों को चुप करना
बात-बात पर बच्चों को चुप करना उनके आत्मविश्वास को तोड़ने के बराबर होता है। ऐसा करने से उनके अंदर सेल्फ डाउट की भावना पैदा होती है और भविष्य में वे कोई भी फैसले खुद नहीं ले पाते।
हद से ज्यादा डांटना
बच्चों के सही पालन-पोषण के लिए उन्हें डांटना-फटकारने भी जरूरी है, लेकिन हद से ज्यादा डांटने से बच्चों का मनोबल कम पड़ सकता है। ऐसे बच्चों का मानसिक विकास अन्य बच्चों की तुलना में कम होता है, क्योंकि उनके अंदर कुछ नया ट्राई करने की हिम्मत नहीं होती।
बच्चों के सही विकास के लिए इन बातों पर सुधार करना बेहद ही जरूरी है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
7 Simple Tricks to Teach Your Kid To Speak Politely